मोदी सरकार का प्रियंका गांधी को नोटिस,कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया


नयी दिल्ली, कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को मकान खाली करने का नोटिस भेजने को सरकार की ओछी हरकत बताते हुए इसे उसकी कुंठित मानसिकता करार दिया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कहा, “भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की कांग्रेस नेतृत्व से अंधी नफरत तथा प्रतिशोध की भावना जग जाहिर है। अब तो वह और औछी हरकतों व हथकंडों पर उतर आए हैं।”
उन्होंने कहा, “प्रियंका जी का मकान खाली कराने का नोटिस मोदी जी-योगी जी की बेचैनी को दिखाता है। कुंठित सरकार के तुग़लकी फ़ैसलों से हम डरने वाले नहीं।”