कानपुर-लखनऊ के बीच रेल सफर रुका, यूपी सरकार ने चलायी 500 बसें

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कानपुर और उन्नाव जिले को रेलमार्ग से जोडने वाले पुल पर कल से जीर्णोद्धार का काम चलने के कारण अगले 27 दिन तक कानपुर और लखनऊ के बीच रेल सफर दुश्वारियों भरा होगा। लेकिन, मेगा रेल ब्लाक के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिये कल से 500 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। कल से ये बसें कानपुर और लखनऊ के बीच फर्राटा भरेंगी।
गंगा नदी पर स्थित करीब 100 साल पुराने इस पुल पर हर रोज सैकडों गाडियां गुजरती हैं। दोतरफा रेल लाइन वाले इस पुल के जीर्णोद्धार के चलते ट्रेनों को एक लाइन से गुजारा जायेगा। उत्तर रेलवे प्रशासन ने पुल पर मरम्मत कार्य के कारण 27 दिन का मेगाब्लाक लिया है। इस अवधि में 34 रेलगाडियों को निरस्त किया गया है जबकि 12 से अधिक ट्रेनों को आंशिक तौर पर स्थगित किया गया है। इसके अलावा कई रेलगाडियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में आज दोपहर से उन्नाव के निकट डाउन ट्रैक पर मरम्मत का काम शुरू हो गया।