कुएं में तैरते मिले मां के साथ चार बेटियों के शव, इलाके में हड़कंप

बुलढाणा, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सोमवार को एक कुएं में एक महिला और उसकी चार बेटियों के शव मिले।

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को महिला मालेगांव में स्थित अपने घर से नजदीक के अपने खेत जाने की बात कहकर निकली थी।

सोमवार की सुबह महिला उज्जवला बबन ढोके (35) और उसकी बेटियों वैष्णवी (9), दुर्गा (7), आरूही (4) और पल्लवी (1) के शव गांव के नजदीक कुंए में मिले। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले को सामूहिक आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button