उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरी, कई यात्रियों की मौत
November 18, 2018
उत्तराखंड,यमुनोत्री हाईवे पर डामटा रिखाऊंखड्ड के पास दर्दनाक हादसा हो गया।उत्तरकाशी के बड़कोट से विकासनगर जा रही एक बस डामटा के नजदीक गहरी खाई में जा गिरी।
उत्तरकाशी के नौगांव से विकासनगर जा रही एक निजी बस के खाई में गिरने से 11 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 13 यात्री घायल हैं।खाई से गिर कर बस करीब दो सौ मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरी। बस के पीछे चल रहे टैक्सी वाहन के चालक ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। घायलों को डामटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।घायलों का रेस्क्यू करने के बाद छह गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर और शेष सात को एंबुलेंस की मदद से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।बस में सवार कुल यात्रियों की संख्या पता नहीं चल पाई है। पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमें कुछ लोगों के यमुना नदी में बहने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसा यमुनोत्री हाईवे पर डामटा क्षेत्र के पास हुआ।बस चालक के अनुसार बस का स्टीयरिंग रॉड टूटने के कारण हादसा हुआ।निजी कंपनी की बस सुबह जानकीचट्टी से बड़कोट होते हुए विकासनगर जा रही थी। डामटा पहुंचने से पहले किमथात में चालक संतुलन खो बैठा और बस डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा कई यात्रियों की मौत बस खाई में गिरी 2018-11-18
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com