Breaking News

दलित किशोरी को दिनदहाड़े जलाकर मार देने की घटना पर, अखिलेश यादव ने लिया ये एक्शन

लखनऊ, बाजार से लौटते समय दलित किशोरी को दिन दहाड़े जलाकर मार देने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सख्त एक्शन लिया है। उन्होने घटना की जांचके लिये एक कमेटी का गठन किया है, जो तीन दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

बीएसपी ने अचूक रणनीति के बल पर हारी बाजी जीती, बीजेपी को दी मात पर मात

अमिताभ बच्चन के विपक्ष के प्रति बढ़े प्रेम से भाजपा परेशान, कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज

नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बाद कांग्रेस कर सकती है एक और धमाका, य़ूपी का यह दिग्गज नेता संपर्क मे

 पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद उन्नाव के थाना बारा सगवर के अन्तर्गत ग्राम सथनी बालाखेड़ा की 18 वर्षीय युवती कुमारी मोनू धोबी पुत्री स्व0 संगठा प्रसाद धोबी की दंबगों द्वारा 21 फरवरी 2018 को बाजार से लौटते समय दिन दहाड़े जलाकर मार डालने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे एक बर्बरतापूर्ण कृत्य बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उक्त घटना की जांच हेतु पांच सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है, जो तीन दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के समक्ष प्रस्तुत करेगी। जांच कमेटी के सदस्यों में सर्व श्री अनवार अहमद जिलाध्यक्ष उन्नाव, सुधीर रावत पूर्व विधायक सफीपुर, उदयराज यादव पूर्व विधायक पुरवा, श्रीमती प्रभा यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा एवं जयचन्द विमल शामिल हैं।

बैंक महाघोटाले पर मोदी स्टाईल मे बोले लालू यादव- मित्रों, एेसे चौकीदार को बदलना चाहिये कि नही ?