Breaking News

दिल्ली सचिवालय पर बीजेपी के कब्जे पर ये बोले अखिलेश यादव, केजरीवाल के आंदोलन को मिला विपक्ष का समर्थन

नई दिल्ली, दिल्ली सचिवालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं की अराजकता की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या से भी बदतर हालात बताया है। पूर्ण राज्य की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आंदोलन को जायज बताते हुए विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर दिल्ली में उपराज्यपाल के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

सरकारी कार्यक्रमों की एंकरिंग मे लाखों का वारा- न्यारा, अफसरों की साठगांठ से चंद लोगों का कब्जा

मुलायम सिंह यादव नये घर में हुए शिफ्ट,ये है नया पता…

कल्याण सिंह ने लिया बड़ा निर्णय, समाप्त की यह प्रथा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ने ट्वीट कर कहा, ‘देश की राजधानी के सचिवालय पर केंद्र के सत्ताधारी राजनीतिक दल के कब्जे की खबर लोकतंत्र की हत्या से भी बदतर हालात की ओर इशारा कर रही है। ये सत्ता का अहंकार है। जो आज ताकत से जनतंत्र पर कब्जा कर रहे हैं, वे कल जनता के घरों पर भी कब्जा करेंगे। जनता में डर भी है और गुस्सा भी।’

‘ मोजड़ी ’ पहनने को लेकर एक दलित किशोर की हुई पिटाई

राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या पर, य़े नेता बोले..?

देश में कहीं भी नजर नही आया चांद, इसलिये अब ईद मनेगी….?

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने राजनिवास में चार दिन से जारी केजरीवाल के धरने का जिक्र करते हुए कहा, ‘बीजेपी की केंद्र सरकार दिल्ली की निर्वाचित सरकार को उसके संवैधानिक दायित्वों के निर्वाह से रोकने के लिए उपराज्यपाल कार्यालय का इस्तेमाल कर रही है। यह घृणित है। केंद्र को सीधे टकराव का यह रास्ता अपनाने से बचना चाहिए।’

अखिलेश यादव के नये घर मे अब गृहप्रवेश की तैयारियां शुरू, ये है नया पता ?

बी.एस.एफ. कमांडेन्ट रजनीश यादव के निधन पर, दुखी अखिलेश यादव बोले…?

गुजरात के मुख्यमंत्री का इस्तीफा,अब बनेंगे ये मुख्यमंत्री-हार्दिक पटेल

वरिषठ नेता शरद यादव ने भी आप सरकार को काम नहीं करने देने की आलोचना करते हुए इसे केंद्र सरकार के अतिवादी रवैये का परिणाम बताया। यादव ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि जब से आप सरकार दिल्ली में आई है, जनहित के काम करने के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक चुनी हुई सरकार को किसी न किसी बहाने से काम नहीं करने दिया जा रहा है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली की निर्वाचित सरकार के काम में दखलंदाजी को लोकतंत्र में अस्वस्थ परंपरा की शुरुआत बताया।

आज़म खान का योगी सरकार पर बड़ा हमला,कहा 1 लाख रुपय देने को तैयार पर….

बीजेपी ने योगी सरकार के भ्रष्टाचारी अफसर को, अखिलेश यादव की टोंटी के पीछे छुपा दिया….

मोदी सरकार आखिर क्यों छुपा रही है जाति जनगणना के आंकड़ों को?

सपा के इस बड़े नेता को मिली ये अहम जिम्मेदारी….