Breaking News

बालीवुड की एक और शख्सियत ने छोड़ा साथ, गीतकार अनवर सागर का निधन

मुंबई, वयोवृद्ध गीतकार अनवर सागर का बुधवार अपराह्न् यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। वह 70 साल के थे।

मशहूर गीतकार अनवर सागर का मुंबई में निधन हो गया. सूत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनका निधन हो चुका था.

गायक और इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (आईपीआरएस) के बोर्ड के सदस्य सैयद अहमद ने कहा कि अनवर ”हृदय संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.”अहमद ने कहा कि उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.

अनवर ने 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों के गीत लिखे, जिनमें डेविड धवन की ”याराना”, जैकी श्रॉफ की ”सपने साजन के”, ”खिलाड़ी”, ”मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी”, अजय देवगन की ”विजयपथ”समेत कई फिल्में शामिल हैं. अनवर को अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ”खिलाड़ी” के लोकप्रिय गीत ”वादा रहा सनम”के लिये याद किया जाता है.