Breaking News

फैशन इवेंट एशियन डिजाइनर वीक होगा दिल्ली मे, जानिये कब और क्या है खास ?

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में एशियन डिजाइनर वीक का ग्रीष्मकालीन संस्करण 27 व 28 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।

एशियन डिजाइनर वीक की मेजबानी 40 से अधिक डिजाइनरों के युवा और उत्साही टीम के साथ किया जा रहा है।

  फैशन इवेंट का शुभारंभ डिजाइनर रोजी अहलूवालिया अपने नवीनतम संग्रह के साथ करेंगी।

आयोजन के पहले दिन सुभदीप मित्र, सोनिया गाबा, सना खान, खुशी चौहान अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।

आयोजन के ग्रैंड फिनाले को रीना ढाका प्रस्तुत करेंगी।

इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपनी रचनात्मकता और पहनावे को प्रदर्शित करने के लिए युवा व आकांक्षी प्रतिभाओं को समान अवसर देने के लिहाज से किया जाता है।

फैशन ईवेंट एशियाई फैशन डिजाइन काउंसिल (एएफडीसी) द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जो एक गैर-लाभकारी संगठन है।

यह संगठन मुख्यत: अपने प्रमुख संघ, एशियन डिजाइनर वीक के माध्यम से आज-कल के डिजाइनरों को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करता है।

ईवेंट के क्रिएटिव डायरेक्टर विवेक रावत ने कहा, “हमारा उद्देश्य एशिया भर के नए डिजाइनरों के लिए एक मंच तैयार करना है जो बेहद प्रतिभाशाली हैं और अपने फैशन लेबल को वैश्विक बाजारों तक ले जाने की क्षमता रखते हैं।”