Breaking News

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैचों की लाईव कमेंटरी के लिए, चुना रेडियो पार्टनर

मुम्बई,  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने  क्रिकेट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के अपने प्रयास के तहत भारत के मैचों के रेडियो कमेंटरी के लिए ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के साथ करार की घोषणा की।

बीसीसीआइ ने ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) यानी (एआईआर) के साथ करार किया है।

एआईआर अब भारत में होने वाले सभी मैचों की लाइव कॉमेंट्री कर पाएगा।

मंगलवार को बीसीसीआई ने आकाशवाणी के साथ दो साल के लिए करार किया है।

बीसीसीआइ और आकाशवाणी के बीच हुआ ये करार 10 सितंबर 2019 से  31 अगस्त 2021 तक चलेगा।

आकाशवाणी पर अब देश में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और घरेलू मैचों की कॉमेंट्री सुनी जा सकेंगी।

आकाशवाणी पहली बार 15 सितंबर से भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी 20 मैच की लाइव कॉमेंट्री करेगा।

ये मुकाबला धर्मशाला में होगा, जो तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला है।

अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा ऑल इंडिया रेडियो पर जिन मैचों और टूर्नामेंट की लाइव कॉमेंट्री सुनी जा सकेगी उनमें महिला क्रिकेट टूर्नामेंट भी शामिल हैं।

जिन घरेलू टूर्नामेंट्स की लाइव कॉमेंट्री आकाशवाणी पर ऑनएयर होनी है, उनमें रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी फाइनल, वुमेंस चैलेंजर सीरीज, सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग, सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी लीग और ईरानी कम (मेंस) के क्रिकेट मैच शामिल हैं।