Breaking News

आपसी झगड़ों में उलझकर दो धड़ों में बंट गई भीम आर्मी

मेरठ,उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में प्रभाव रखने वाली भीम आर्मी अब आपसी झगड़ों में उलझकर दो धड़ों में बंट गई है।चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में अविश्वास जताते हुए संगठन के एक धड़ा अलग हो गया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज मानी जा रही भीम आर्मी अब आपसी झगड़ों में उलझकर दो धड़ों में बंट गई है।एक धड़ा अलग होकर लोकेश कटारिया की अगुआई में ‘भीम आर्मी-2’ का गठन कर लिया है।दुसरी तरफ चंद्रशेखर के दाहिने हाथ माने जा रहे योगेश गौतम ने कहा, चंद्रशेखर की भीम आर्मी मनुवादी सोच वालों से कभी समझौता नहीं करेगी, वह अपना संघर्ष पूर्ववत जारी रखेगी।

भीम आर्मी-2 का गठन कर संस्था के संस्थापक बने शिवजी गौतम ने शनिवार को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर पर बीजेपी से साठगांठ करने का आरोप लगाया है।कहा,चंद्रशेखर अब दलितों की मुखर आवाज नहीं रहे।वह प्रदेश की बीजेपी सरकार से गुपचुप समझौता कर चुके हैं,इसीलिए भारत बंद के दौरान हुई सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की हिंसा में जेल में बंद निर्दोष दलित नेताओं और कार्यकर्ताओं की रिहाई के प्रयास नहीं कर रहे।

दुसरी तरफ चंद्रशेखर गुट के योगेश गौतम ने शिवजी गौतम और लोकेश कटारिया पर पलटवार करते हुए कहा, दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई कथित हिंसा में जेल भेजे गए निर्दोष साथियों की रिहाई के लिए भीम आर्मी ने छह दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का ऐलान किया है। इन दोनों कथित दलित नेताओं ने खुद सत्तारूढ़ दल के बहकावे में आकर समानांतर संगठन का गठन किया है, ताकि आंदोलन को कमजोर किया जा सके।

भीम आर्मी-2 का गठन कर संस्था के संस्थापक बने शिवजी गौतम ने कहा, भीम आर्मी-2 का अध्यक्ष दलित नेता लोकेश कटारिया को नियुक्त किया गया है और जेल में बंद अपने निर्दोष साथियों की रिहाई के लिए अभी हाल ही में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है, जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।