Breaking News

बसपा के सोशल मीडिया एकाउंट को लेकर मायावती ने किया खुलासा, बताया- कौन फर्जी, कौन असली

नई दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी की ओवर हालिंग करने के बाद अब सोशल मीडिया को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है। मायावती ने सोशल मीडिया पर बने कई अकाउंट और फर्जी लोगों द्वारा बसपा का पक्ष रखने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला है।

मायावती ने की बसपा की ओवरहालिंग, एक दर्जन से अधिक राज्यों के बदले प्रभारी

कांग्रेस करेगी विपक्षी दलों से गठबंधन, बनेगा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-3

मायावती ने सोशल मीडिया को लेकर स्पष्ट किया कि बहुजन समाज पार्टी की पूरे देश में न तो कोई अधिकृत वेबसाइट है, और न ही किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट है। उन्होने बहुजन समाज पार्टी और मायावती के नाम से चल रहे सभी फेसबुक पेज और ट्वीटर अकाउंट को फर्जी बताया है। आज  जारी एक बयान में मायावती ने कहा कि अगर, बसपा के नाम से कोई आॅफीशियल वेबसाइट, ​ट्विटर एकाउंट या फेसबुक एकाउंट चल रहा है तो वह फर्जी है।

सर्वश्रेष्ठ शासित राज्यों में केरल फिर नंबर वन, बिहार सहित बीजेपी शासित राज्यों की बुरी स्थिति

बीजेपी के खोखले दावों पर अखिलेश यादव की कड़ी प्रतिक्रिया, माब लिंचिंग पर बड़ा हमला

बीएसपी यूथ के नाम से चलायी जा रही एक वेबसाइट और उससे जुड़े एक व्यक्ति देवाशीष जरारिया का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति देवाशीष जरारिया द्वारा बीएसपी यूथ के नाम से एक वेबसाइट चलाई जा रही है, जिसमें वह अपने आपको बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बताते हुए, बीएसपी के लिए देश भर से यूथ को जोड़ने की बात कह रहा है। यह भी जानकारी मे आया है कि उसके द्वारा सदस्यता के लिए शुल्क वगैरह भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ​यह भी बताया गया कि देवाशीष जरारिया अक्सर टीवी चैनलों में बसपा समर्थक की हैसियत से बात भी करते हैं।

अखिलेश यादव के दौरे ने गर्माया चुनावी माहौल, इन दिग्गजों की मुलाकात ने सिद्ध की लोकप्रियता

सोनिया गांधी का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा-मोदी सरकार के जाने की ‘ उलटी गिनती ’ शुरू

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि  बसपा की किसी प्रकार की कोई भी विंग चाहे वह बीएसपी यूथ के नाम से हो या युवा मोर्चा या स्टूडेंट विंग या महिला मोर्चा आदि नहीं बनाई गई है। न ही किसी को भी चाहे वह देवाशीष जरारिया हों या कोई अन्य व्यक्ति किसी को इस तरह की कोई शाखा या संस्था बनाने के लिए अधिकृत किया गया है

मायावती ने बसपा मे किये बड़े स्तर पर परिवर्तन, विधान सभा चुनावों को लेकर एक्शन में आयी पार्टी

मायावती ने कहा कि बसपा अपनी हर कमेटी में लगभग 50 प्रतिशत यूथ को रखती है। इसलिए बसपा को किसी अन्य यूथ फ्रंट बनाने की जरूरत नहीं है। देवाशीष का बसपा से कोई संबंध नहीं है। उनके द्वारा मीडिया में रखे जा रहे विचारों का भी बसपा से कोई संबंध नहीं है।

बीजेपी सरकार के दलित प्रेम की ओवैसी ने खोली पोल, कहा- आऱक्षण नहीं देंगे, बल्कि नफरत फैलाएंगे

जयप्रकाश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर, मायावती ने किये एक तीर से कई शिकार\

मीडिया मे,  बहुजन समाज पार्टी पार्टी का पक्ष रखने के संबंध मे, उन्होने कहा कि सिर्फ सुधींद्र भदौरिया  मीडिया मे पार्टी का पक्ष  रख  सकते हैं, उनके अलावा अन्‍य कोई भी शख्‍स पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत नहीं है। सूत्रों के अनुसार,   देवाशीष जरारिया लंबे समय से बसपा के प्रचार का काम कर रहे हैं। जरारिया खुद को बसपा का सक्रिय सदस्‍य बताते रहे हैं।

पंचतत्व मे विलीन हो गये नीरज, महाकवि की स्मृति मे अखिलेश यादव करेंगे ये बड़ा काम

बीजेपी नेता व पूर्व सांसद चंदन मित्रा सहित पांच विधायकों ने थामा, तृणमूल कांग्रेस का दामन

बेसिक शिक्षा के पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को मिला सेवा विस्तार का तोहफा, अब इस उम्र तक रहेंगे सेवा मे ?

यशभारती सम्मान पेंशन हेतु, आवेदन पत्र जमा करने की, अन्तिम तिथि बढ़ी

पीएम मोदी की किसान कल्याण रैली को, अखिलेश यादव ने बताया झूठे वादों की रैली, किये ये सवाल ?

अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दी ये अहम सलाह, कहा- समाजवादी पार्टी फ्रंट फुट पर खेल सकती है

इस घटना पर असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कहा- “मोदी शासन के चार साल- लिंच राज”

बाबा रामदेव ने पीएम मोदी को दिखाया आईना, कहा- जब मेरे जैसा फ़क़ीर लाखों रोजगार दे सकता है तो..?