Breaking News

देश मे लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ये है राज्यवार स्थिति ?

नयी दिल्ली, भले ही देश कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सर्वाधिक मामले वाले देशों की सूची में सातवें स्थान पर आ गया है और संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हो रहा है और यह दर सोमवार को 48.42 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर मात्र 2.86 प्रतिशत रही।

रविवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 47.62 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर केवल 2.83 प्रतिशत रही। इससे पहले

शनिवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 46.88 फीसदी जबकि मृत्यु दर केवल 2.84 प्रतिशत रही थी।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 194901 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। आज सुबह यह संख्या 190535 थी। अब तक कुल 94368 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 5577 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 94945 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है और कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर में भी कमी आ रही है जो काफी सकारात्मक है और देश में कोराेना वायरस से लड़ रहे चिकित्साकर्मियों की प्रतिबद्वता को दर्शाता है।

देश में 18 मई को संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 38.29 प्रतिशत और तीन मई को 26.59 प्रतिशत थी जबकि 15 अप्रैल को मात्र 11.42 प्रतिशत थी।

इस समय कोरोना वायरस के 94903 सक्रिय मामले हैं और कड़ी चिकित्सा निगरानी में हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर 2.83 प्रतिशत है जो 18 मई को 3.15 प्रतिशत थी। तीन मई को यह दर 3.25 प्रतिशत थी और पांच अप्रैल को यह 3.30 प्रतिशत थी। मृत्यु दर में यह कमी कोरोना वायरस के मामलों की सघन सर्विलांस, समय रहते मामलों का पता लगाना, कांटेक्ट ट्रेसिंग और ऐसे मामलों के तुरंत चिकित्सकीय उपचार के कारण हुई है।

देश में इस समय 472 सरकारी और 204 निजी प्रयोगशालायें (कुल 676) कोरोना वायरस की जांच में लगी हुई हैं और अब तक 38,37,207 नमूनों की जांच की जा चुकी है तथा कल 1,00,180 नमूनों की जांच की गई थी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व के अनेक देशों में होने वाली मौतों को लेकर 31 मई तक की रिपोर्ट-132 जारी की है

पूरे विश्व में यह दर 6.19 प्रतिशत हैं, ब्रिटेन में 14.07, इटली में 14.33, स्पेन में 12.12, फ्रांस में 19.35, ईरान में 5.19 और नीदरलैंड में 12.87 तथा भारत में 2.83 प्रतिशत है।

विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी से अब तक 1790172 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 104381 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील (5.14 लाख), रूस (4.5 लाख), ब्रिटेन (2.76 लाख), स्पेन(2.39 लाख), इटली(2.32) और भारत (1.90 लाख) का स्थान है।

देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटों में इन चार राज्यों में पांच हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2358 नये मामले सामने आये हैं और 76 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 70 हजार के पार 70013 पहुंच गयी तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2362 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 779 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 30108 हो गयी है।
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 23 हजार से अधिक हो चुकी है। यहां अब तक 23495 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 187 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 13170 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी की भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और देश में दिल्ली संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में 20834 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 523 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 8746 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात चौथे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 16794 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1038 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 9919 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।
राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां इससे संक्रमितों की संख्या 8980 हो गयी है तथा 198 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6043 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।
मध्य प्रदेश में 8283 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 358 की इससे मौत हो गयी है जबकि 5003 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 8075 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 217 लोगों की मौत हुई है जबकि 4843 लोग इससे ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में 5772 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 325 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 2306 लोग ठीक हुए है।
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 3676 और कर्नाटक में 3408 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 64 और 52 है।
तेलंगाना में अब तक कोरोना से 2792 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 88 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। इसके अलावा यहां 1491 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2601 हो गई है और 31 लोगों की मृत्यु हुई है।
पंजाब में 45, बिहार में 3872 संक्रमित हुए हैं तथा 23 लोगों की मौत हुयी है जबकि पंजाब में 2301 लोग संक्रमित हैं और 44 की मौत हुयी है।
इसके अलावा हरियाणा में 21, केरल में 11, ओडिशा में नौ, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में पांच-पांच , असम और चंडीगढ़ चार-चार तथा छत्तीसगढ़ और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।