Breaking News

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण की ताजा स्थिति

नयी दिल्ली, दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण की ताजा स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने विस्तार से जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और फिलहाल 112 संक्रमित अस्पताल में हैं जिसमें से केवल एक वेंटीलेटर पर है।

यूपी मे जानलेवा कोरोना वायरस का घातक असर दिखना हुआ शुरू

श्री केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया कि निजामुद्दीन मरकज से कुल 2346 लोगों को निकाला गया है जिसमें 536 अस्पताल और 1810 को क्वारंटीन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुल 120 संक्रमित आये हैं जिसमें से 112 अभी अस्पताल में हैं। इसमें से एक वेंटिलेटर पर है और दो आक्सीजन पर तथा 109 की हालत स्थिर है। कुल 120 संक्रमितों में 49 विदेश से कोरोना वायरस से संक्रमित होक आए और 29 इनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए। इनमें चौबीस मरकज के हैं। शेष 18 जांच के दायरे में हैं। पांच को छुट्टी मिल गई है जबकि दो की मृत्यु हुई है। एक व्यक्ति वापस सिंगापुर चला गया।

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस के 386 नये मामले तेजी से बढ़े

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस संक्रमितों के उपचार में लगे डाक्टरों और नर्स तथा अन्य से बात की। बातचीत में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जिसके निदान के लिए कदम उठाए जाएंगे।

डाक्टरों ने कुछ मरीजों के आक्रामक होने की बात कही। राजीव गांधी अस्पताल में दाखिल एक मरीज ने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने पीपीई और जांच किटों की कमी बताई है जिसके लिये केंद्र से अनुरोध किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिष्ठानों में वेतन बांटने और बनाने के लिए दो-दो कर्मचारियों को दो दिन के लिये पास जारी किये जायेंगे और वेतन खातों में भेजने को कहा जायेगा।

श्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमितों के उपचार में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों के इसके चपेट में आकर निधन होने पर एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दिल्ली सरकार उपलब्ध करायेगी।

राजस्थान में कोरोना पोजिटिव के 15 नये मामले, राज्य में संख्या हुई सैकड़ा पार