Breaking News

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने, तीन राज्यों में , उम्मीदवारों की सूची जारी की

नयी दिल्ली, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन राज्यों में अपने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इससे पहले पार्टी 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।
भाकपा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् ने पश्चिम बंगाल तमिलनाडु और असम के लिए इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय किये हैं।
पार्टी ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से श्री विप्लव भट्ट, घटल से तपन गांगुली और बशीरत से पल्लव सेन गुप्त, तमिलनाडु में नागपत्तनम से एम0 सेल्वाराज, तिरुपुर से केण् सुब्बारायन, असम के जोरहट से कनक गोगोई, नार्थ लकिमपुर से अरूप कलीता को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने 24 राज्यों की 53 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।