Breaking News

बीजेपी ने योगी सरकार के भ्रष्टाचारी अफसर को, अखिलेश यादव की टोंटी के पीछे छुपा दिया….

नई दिल्ली, योगी सरकार के दामन पर लगे भ्रष्टाचार के दागों को भले ही मेनस्ट्रीम मीडिया भूल जाये पर सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार के दागों पर कार्रवाही की बात बढ़ती ही जा रही है। भ्रष्टाचार से त्रस्त लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहें हैं।

योगी सरकार के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर, युवा व्यवसायी अभिषेक गुप्ता द्वारा 25 लाख रूपये घूस मांगने के आरोप पर बीजेपी सरकार की कार्यवाही से लोगों मे नाराजगी है।  भ्रष्टाचार से त्रस्त लोग सोशल मीडिया पर योगी सरकार द्वारा की गई कार्यवाही की तीखी आलोचना कर रहें हैं। जन प्रतिक्रिया है कि बीजेपी ने योगी सरकार के भ्रष्टाचारी अफसर को, अखिलेश यादव की टोंटी के पीछे छुपा दिया है।

मोदी सरकार आखिर क्यों छुपा रही है जाति जनगणना के आंकड़ों को?

सपा के इस बड़े नेता को मिली ये अहम जिम्मेदारी….

अपने फेसबुक वाल पर आशुतोष यादव ने लिखा है-

योगी जी टोटी बाद मे ले लेना
पहले
अपने मुख्य सचिव “एस पी गोयल”
से
भ्रष्टाचार का हिसाब ले लो…!

मीडिया के सहारे भ्रष्टाचारी
को
टोंटी के पीछे छुपा दिया..!!!

दलितों और चंद्रशेखर रावण पर अत्याचारों का, बीजेपी और आरएसएस से इस तरह बदला लेगी भीम आर्मी

मोदी सरकार की आरक्षण विरोधी नीति को दर्शा रहा, ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर सीधी भर्ती का विज्ञापन

अपने फेसबुक वाल पर धीरज पांडेय ने लिखा है-

भूल जाइए भाई…क्योकि..मुख्यमंत्री जी के मुख्य सचिव पर 25 लाख का घुस/रिश्वत लेने का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता का मानसिक संतुलन ठीक नही है।

मुख्यमंत्री जी और इनके विभाग के सभी अधिकारी बेहद ईमानदार है।

शासन – प्रशासन से बड़ा गुंडा कोई नहीं है…

#SPGoyal V/S #Abhishek

#25लाख के #घूस काण्ड पर चर्चा न हो इसलिए 10 दिन बाद 4 विक्रमादित्य मार्ग के आवास का गेट मीडिया के लिए खोल दिया गया।
प्रदेश की #जनता को #बेवकूफ मत बनाइये अगर वाकई सरकारी #संपति में #तोड़फोड़किया गया है।
तो सरकारी संपत्ति के #नुकसान का #मुकदमा श्री #अखिलेश जी पर लिखिए और #कार्यवाही करिये।