Breaking News

यूपी के इस जिले मे शुरू हुआ, ‘दवा आपके द्वार’ कार्यक्रम

लखनऊ,  कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के एक जिले मे ‘दवा आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरु किया गया।

प्रदेश का यह जिला वाराणसी है जहां ‘दवा आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरु किया गया।

इस देश ने किया ‘सुपर लार्ज’ मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दवा आपके द्वार’ शुरु करते हुए कहा कि यह व्यवस्था केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एवं इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से संचालित होगी।

प्रथम चरण में यह वाराणसी जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 15 चयनित मेडिकल स्टोर से संचालित होगी। दुकानों के नाम एवं मोबाइल नम्बर जारी किया गये हैं। चिकित्सक द्वारा जारी परामर्श प्रची या व्हाट्सएप पर भेजे गए परामर्श के अनुसार आवश्यक दवा डिलीवरी बॉय उनके द्वार तक पहुचायेंगे।

यूपी मे मकान मालिकों को किराये को लेकर मुख्यमंत्री ने दिये ये निर्देश

इसके लिये अभी 15 डिलीवरी ब्वॉय नामित हुए हैं।

रथयात्रा क्षेत्र के लिए डिलीवरी बाय नीरज मोबाइल नंबर 6386870092,

 सिगरा के लिए चंदन 9140794 310/7905361811,

 अर्दली बाजार के लिए चंदन 8874051082/7905361811,

 बड़ी बाजार के लिए शमीम 7007729851/ 7652079656, 

सोनिया के लिए ज्ञान 7607790469/ 9554312249, 

पहाड़िया के लिए अरुण लाल 94 1526154, 

कोरोना वायरस से बुजुर्गों को खतरे को लेकर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

राजातालाब के लिए आशीष 9044076913, 

बाईपास रोड बड़वार के लिए अमित 9956394398,

 मछोदरी के लिए बंटी 6387889466, 

कोरोता लोहता के लिए जमुना प्रसाद पटेल 9984354714, 

महमूरगंज के लिए एस के गुप्ता 9616956657/9336046422, 

चांदपुर चौराहा क्षेत्र के लिए अनिल कुमार यादव 9415290686, 

अमीरबाग औरंगाबाद के लिए रोहित 9140810915, 

भोजूवीर के लिए विजय अस्थाना 9458173941 

 अमरा चौराहा के लिए अरुण प्रजापति  मोबाइल नंबर 87 37987561 

देश के लिये बड़ी खुशखबरी, जल्द ये प्रदेश हो सकता है कोरोना वायरस मुक्त ?

इन सबको डिलीवरी बॉय नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि ‘दवा आपके द्वार’ विशेष तौर से बुजुर्गों एवं ऐसे लोगों के सहायतार्थ शुरू की गई है जो दवा के दुकान तक नही पहुँच सकते। “दवा आपके द्वार” (मेडिसिन एट डोर स्टेप) योजना प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध होगी। आगामी चरणों में वाराणसी के सभी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर सम्मलित किये जायेंगे।

इस अवसर पर केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज खन्ना, महामंत्री संदीप चतुर्वेदी व रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय उपस्थित थे।