कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1380 हुई

बीजिंग, चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित हाेने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63851 हो गई है और इस घातक विषाणु से अब तक 1380 लोगों की मौत हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार 13 फरवरी की मध्यरात्रि तक 31 प्रांतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरसके 5548 नये मामले सामने आए हैं और अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63851 हो चुकी है जिसमें से 10204 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। अब तक 1380 लोगों की मौत हो चुकी हैं तथा 6723 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद से अब तक यह 25 से अधिक देशों में यह फैल चुका है।विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस के मद्देनजर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा पहले ही कर चुका है।