Breaking News

यूपी के गौतमबुद्ध नगर सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आया भूकंप

नई दिल्ली, यूपी के गौतमबुद्ध नगर सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक बार फिर भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र जमीन से चार किलोमीटर की गहराई पर था.

भूकंप के झटके रात 10 बजकर 42 मिनट पर महसूस किए गए. अबकी बार भूकंप का केंद्र उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के 19 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था.

भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है. भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई सूचना अभी नहीं मिली है.

इससे पहले 29 मई को रोहतक और हरियाणा में क्रमश: 4.6 और 2.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गये थे. 25 मार्च को देश में लॉकडाउन के बाद से दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में चार बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.