Breaking News

कुशीनगर में डाॅक्टर दंपति समेत आठ और मिले कोराना पाॅजिटिव मरीज

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कसया क्षेत्र निवासी डॉक्टर दंपति समेत आठ और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इनमें दो मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) कार्यालय के कर्मचारी भी शामिल हैं। डॉक्टर दंपति के दो बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि कसया में निजी अस्पताल चलाने वाले 43 वर्षीय डॉक्टर, सखवनिया के सरकारी आयुर्वेद अस्पताल में कार्यरत उनकी 35 वर्षीय पत्नी, आठ साल का बेटा व दो साल की बेटी, भुजौली बाजार, खड्डा के 23 वर्षीय दवा दुकानदार, सेवरही में इंद्रानगर मोहल्ला निवासी 68 वषीर्य बुजुर्ग, सीएमओ कार्यालय से अटैच 29 वर्षीय तुर्कपट्टी निवासी डाटा इंट्री ऑपरेटर व सीएमओ कार्यालय में तैनात फाजिलनगर क्षेत्र के 55 वर्षीय वाहन चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

उन्हाेंने ने बताया कि इन इलाकों को हॉट स्पॉट में तब्दील किया जा रहा है। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 218 हो गयी है। इनमें पांच की मौत हो चुकी है, जबकि 188 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।