चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने थामा इस पार्टी का हाथ….
September 16, 2018
पटना, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब राजनीति में एंट्री ले ली है वह नीतीश की मौजूदगी में जेडीयू में शामिल हो गए हैं. खास बात यह है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पहली बार जनता दल यूनाइटेड की कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. प्रशांत किशोर राजनीति में आने के बाद अब से वह किसी भी राजनीतिक दल की रणनीतिक तौर पर मदद नहीं करेंगे.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर खुद इस बात की तस्दीक कर दी है कि वह अब पूरी तरह से राजनीति में आ गये हैं. किशोन ने जदयू राज्य कार्यकारणी की बैठक में नीतीश कुमार के समक्ष जदयू की सदस्यता ली. प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा कि बिहार से अपनी नई पारी शुरू करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य नेता भी मौजूद थे. वहीं नीतीश कुमार ने एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं आपको बता रहा हूं, प्रशांत किशोर भविष्य हैं.
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रणनीतिक सलाहकार थे. वहीं साल 2015 में में बिहार विधानसभा के समय उन्होंने जदयू के लिए भी काम किया था. प्रशांत किशोर इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के संस्थापक हैं. 2017 में उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये काम कर चुके हैं.
भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान….
विद्यार्थी चेतना फाउंडेशन करा रही, सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब नहीं देंगे किसी पार्टी को सलाह 2018-09-16
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com