Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया, यादव प्रधानमंत्री बनाने का संदेश

ओरछा, एक पूर्व मुख्यमंत्री ने यादव समाज से बड़ीअपील की है। उन्होने कहा है कि समाज को इसप्रकार संगठित करें कि एक दिन कोई यादव भारत का प्रधानमंत्री बने। यह बात अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के प्रादेशिक सम्मेलन को ओरछा मे संबोधित करते हुये मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने  कही।

अखिलेश यादव ने  कहा , एक साल, बुझी मशाल

सुषमा स्वराज ने नेपाल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री मातृक यादव से की मुलाकात

यौन उत्पीड़न के आरोपी जेएनयू के प्रोफेसर जौहरी मामले मे, क्यों खामोश है मोदी सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि यह  देखना बहुत आवश्यक है कि आज के राजनीतिक क्षेत्र में हमारी कितनी भागीदारी है। प्रत्येक क्षेत्र में हमें समाज को बढ़ाना होगा। उन्होने कहा कि जब तक हम संगठित होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन नहीं करेंगे, हमें कोई नहीं पूछेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से भी कहा है कि अपना कर्म करते हुये आगे बढ़ो।

राज ठाकरे ने किया बड़ा धमाका, मोदी को लेकर किये बड़े खुलासे

चारा घोटाला केस में जगन्नाथ मिश्रा समेत 12 बरी, लालू यादव को सजा…

बसपा के बाद अखिलेश ने एक और भरोसेमंद दल की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ

यादव महासभा के प्रादेशिक सम्मेलन को ओरछा मे संबोधित करते हुये बाबूलाल गौर ने कहा कि आज हमें समाज को जागृत कर संगठित करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि इस प्रकार समाज को संगठित करें कि एक दिन यदुवंशी भारत का प्रधानमंत्री बने। गौर ने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने समाज को शक्तिशाली व जागृत बनाया है। उसी तरह मध्यप्रदेश में भी समाज के लोगों को आगे आना होगा।

रामविलास पासवान ने दलितों और पिछड़ों को लेकर BJP की सोच पर उठाये सवाल

 बीजेपी की यूपी की राज्यसभा सीट भी फंसी, बसपा की हो सकती है आसान जीत

अखिलेश यादव ने की जनसंख्या के अनुपात मे, अवसरों मे भागीदारी की मांग

 सांसद चंद्रपाल यादव ने कहा कि जब तक समाज जागृत नहीं होगा, तब तक कुछ भी प्राप्त नहीं कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव ने समाज के लोगों के साथ खड़े होकर संघर्ष किया। लोगों को संगठित किया, तब कहीं यादव इतने आगे बढ़ पाए। मध्यप्रदेश में भी समाज के लोगों को हर पिछड़े एवं दलित वर्ग की सहायता करनी होगी, जिससे लोगों में हमारी अच्छी पहचान बने।

 अखिलेश यादव ने कहा, हम बैकवर्ड हिंदू हैं…..

नीला रंग मुझे बहुत अच्छा लगता हैं-अखिलेश यादव

10वीं पास के लिए निकाली बंपर वेकेन्सी, 40 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

इस अवसर पर मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, महासभा के राष्ट्रीय मध्य महासचिव सत्यप्रकाश यादव, राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद चौधरी, यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव, यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा महासभा यादव दिनेश यादव, मध्य प्रदेश युवा महासभा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की मध्यप्रदेश अध्यक्ष  कमला यादव, मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गौरी शंकर यादव, रोशनी यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।  कार्यक्रम का संचालन यादव महासभा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने किया।

मॉरिशियस से लौटने के बाद शिवपाल यादव ने बयां किया इनका दर्द

सपा-बसपा गठबंधन को लेकर आजम खान का अहम बयान

अब मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का मायावती को लेकर बड़ा बयान