Breaking News

सहारनपुर में बुखार से तीन बच्चों समेत पांच की मौत, पीड़ित रोगियों का अस्पतालों में आना जारी

सहारनपुर,  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान बुखार से पीड़ित तीन  बच्चों समेत पांच लोगों की मृत्यु

हो गई। बुखार आदि से पीड़ित रोगियों का अस्पतालों में आना जारी है।

सीएमओ डा0 बीएस सोढ़ी ने  यह जानकारी दी।

बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स

कई शहरों के बाद अब बदलेगा हज हाउस का नाम

उन्होंने बताया कि जिलेभर में साफ.सफाई और बुखार पीड़ितों के रक्त की जांच का अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि देवबंद इलाके में केंदकी गांव की श्रीमत संगीता त्यागी बुखार से पीड़ित थी।

उसे मेरठ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

इसके अलावा रविवार रात नांगल इलाके में सुभरी निवासी 36 वर्षीय लोकेश की मृत्यु हो गई।

यूपी में 30 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टी बंद

खत्म हो रहीं सरकारी नौकरियां, मंत्री बोले- 400 विभाग होंगे बंद

इसके अलावा नानौता इलाके के बुंदूगढ़ गांव में 15 वर्षीय किशोरी सोनी की मृत्यु हो गई ।

उन्होंने बताया कि केंदगी आदि गांव में बुखार से पीड़ित कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

पिज्जा खाने वालो के लिए बुरी खबर,कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला….

यूपी के यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में बैन हुआ 

स्वास्थ्य विभाग की टीम बुखार पीड़ितों का उपचार कर गांव में दवाई वितरित भी करा रही है।

ताजपुर गांव में भी 12 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं।

श्री सोढ़ी के अनसार रामपुर इलाके में एक ही परिवार के चार वर्षीय रविशए आठ वर्षीय सलमान शामिल हैं तथा आठ साल के

अर्श की कल बुखार से मृत्यु हो गई थी।

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा….

बछड़ी देगी गाय से ढाई गुना अधिक दूध, नई तकनीक हुई विकसित…..

महात्मा गांधी के ‘हे राम’ और ‘जय श्रीराम’ में क्या फर्क है ?

केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा….