Breaking News

फीफा अध्यक्ष का बड़ा बयान, फुटबॉल जल्द करेगा वापसी, मनायेंगे जश्न

रोम, कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प होने के बीच फीफा के अध्यक्ष जियानी इंफेंटिनो ने गुरुवार को कहा कि कोरोना का प्रकोप खत्म होने के बाद फुटबॉल पूरी तरह बदल जाएगा।

कोरोना के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और ऐसे में फुटबॉल के विभिन्न टूर्नामेंट भी या तो स्थगित किए गए हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है।

मोदी सरकार पर कांग्रेस के हमले का अमित शाह ने दिया जवाब

इंफेंटिनो ने कहा, “फुटबॉल जल्द ही वापसी करेगी और जब भी ऐसा होगा हम इसका जश्न मनाएंगे। इससे एक बात तो साफ है कि फुटबॉल कोरोना वायरस के बाद बदल जाएगा। यह अधिक समावेशी, अधिक सामाजिक और अधिक सहायक होगा।”

उन्होंने कहा, “हम बेहतर होंगे, अधिक मानवीय होंगे और सच्चे मूल्यों के प्रति अधिक चौकस होंगे। पिछले सप्ताह इंफेंटिनो ने कहा था कि यह खेल में सुधार लाने का सही समय है। उन्होंने सुझाव दिया था कि भले ही कुछ टूर्नामेंट हों लेकिन ज्यादा दिलचस्प टूर्नामेंट हों। इसमें छोटी टीम हो लेकिन संतुलित टीम हो।”

कोरोना के शिकार पद्मश्री ज्ञानी निर्मल सिंह का भारी विरोध के बाद हुआ अंतिम संस्कार