Breaking News

देश मे कोरोना से जंग मे बड़ी सफलता, संक्रमण मुक्ति दर इतनी बढ़ी

कोरोना संक्रमणमुक्ति दर बढ़कर करीब 59 प्रतिशत हुई

नयी दिल्ली, देश भर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर यह है कि इससे रोगमुक्त होने वाले व्यक्तियों की दर भी तेजी से बढ़ते हुए करीब 59 फीसदी हो गयी है।

केंद्रीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान (आईसीएमआर) द्वारा रविवार दोपहर जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण मुक्त होने वाले व्यक्तियों की दर बढ़कर 58.55 प्रतिशत हो गयी है।

देश भर में कोरोना संक्रमण के 5,29,893 मामले सामने आये, जिनमें से 2,03,486 मामले सक्रिय हैं। इस बीमारी से पूरी तरह निजात पाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 3,10,239 हो गयी है। कुल 16,112 व्यक्ति इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।