Breaking News

फिर याद आए हनुमान, वोटरों को दिलाया ‘बजरंगी संकल्प’

राजस्थान,चुनाओ के मौसम में अब भागवान भी अपनी मौजूदगी का एहसास करा रहे है।अब भगवान को भी नेता जाति से जोड़ने लगे है।देखना है कि वोटरो पर कितना प्रभाव पड़ता है।

ऐसे ही राजस्थान के बारां में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार हनुमान को याद किया।योगी ने कांग्रेस पर हमला करते हुये बोला कि अगर उनके तारणहार अली हैं तो हमारे तारणहार बजरंगबली हैं। चुनावी सभा के अंत में उन्होंने लोगों को बजरंगबली के नाम का संकल्प दिलाया।

रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमें हनुमान जी का संकल्प लेना चाहिए, उनका संकल्प था कि वे तबतक नहीं रुकते थे। जब तक भगवान राम का काम पूरा नहीं हो जाता था। बता दें कि इससे पहले अलवर में एक चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हनुमान एक ऐसे लोकदेवता हैं,जो स्वयं वनवासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं।

योगी ने कांग्रेस को निशाने पर रखते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी।और भाजपा की सरकार उन्हें गोलियां खिला रही हैं। सीएम ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण लटकाने का काम कांग्रेस ने किया है।