रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट से मकान में लगी आग

बगहा, बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के पटखौली पुलिस पोस्ट के पटखौली मुहल्ला में आज रसोई गैस सिलेंडर के विस्फोट कर जाने से घर में आग लग गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पटखौली मुहल्ला के वार्ड नंबर दो निवासी नीरज पाठक के मकान में खाना पकाने के दौरान गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे मकान में आग लग गयी। इस घटना में लाखो रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि आसपास के लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में पड़ोस की एक महिला आंशिक रूप से घायल हो गयी जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button