Breaking News

यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में इतने फीसदी विद्यार्थी हुये उत्तीर्ण

लखनऊ , उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के बुधवार को घोषित परिणामों में 81़ 99 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये हैं।

सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने यहां समाज कल्याण विभाग के सभागार में फरवरी/मार्च 2020 में मदरसा बोर्ड की सम्पन्न परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का परीक्षाफल 81.99 प्रतिशत रहा जबकि उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिका परीक्षार्थियों की संख्या 55,457 है एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.42 है।

उन्होने बताया कि कुल उत्तीर्ण बालक परीक्षार्थियों की संख्या 60,175 है तथा उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.86 है। उन्होंने बताया कि सरकार सेकेण्डरी (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्डरी (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रथम दस स्थान प्राप्त मेधावी छात्र/छात्राओं को एक लाख रूपये का चेक, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेगी।