Breaking News

उत्तर प्रदेश को इतने नए आईएएस अफसर मिले,देखे लिस्ट…

नई दिल्ली,उत्तर प्रदेश को इतने नए आईएएस अफसर मिले है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने पीसीएस से आईएएस में प्रोन्नत हुए 23 आईएएस अधिकारियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी सरकार ने पीसीएस काडर से कार्यमुक्त होकर आईएएस काडर में ज्वाइन करने के आदेश भी जारी कर दिए। ज्यादातर अफसरों ने शुक्रवार को ही ज्वाइन कर लिया है।

दुनिया में पैदा हुई एक ऐसी बच्ची,जिसका….

विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के विशेष सचिव धनन्जय शुक्ल द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रोन्नत आईएएस अफसरों में सूचना निदेशक शिशिर, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव शुभ्रांत शुक्ला,मुख्य सचिव के स्टाफ आफिसर विशाल भारद्वाज भी शामिल हैं। सीडीओ बिजनौर प्रवीण मिश्र, नगर आयुक्त मेरठ मनोज कुमार, सीडीओ आजमगढ़ देवीशरण उपाध्याय, आरएफसी लखनऊ डा. चंद्रभूषण, विशेष सचिव कृषि बृजराज सिंह यादव, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के वीसी महेंद्र वर्मा, अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन लखनऊ राहुल सिंह, विशेष सचिव सिंचाई अनीता वर्मा सिंह, अपर निदेशक प्रशासन मंडी परिषद जितेंद्र प्रताप सिंह, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के डायरेक्टर विजिलेंस धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सूडा के अपर निदेशक डा. विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त अलीगढ़ सत्य प्रकाश पटेल, विशेष सचिव औद्योगिक विकास डा. राकेश वर्मा, विशेष सचिव ग्राम्य विकास अच्छेलाल सिंह यादव, विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार धीरेंद्र कुमार सचान, अपर आयुक्त अलीगढ़ मंडल डा. कंचन सरन, विशेष सचिव धर्मार्थ कार्य रघुवीर और  पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम डा. वंदना वर्मा शामिल हैं।

कल से बदल जाएंगे ये नियम,आपकी जिंदगी पर होगा सीधा असर…

 यूपी काडर के वर्ष-1988 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल सहित आठ आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव से प्रोन्नत करके मुख्य सचिव के समकक्ष वेतनमान और अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नत करने की तैयारी है। प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंहल का कहना है कि जल्द ही इसके लिए डीपीसी की बैठक करके प्रोन्नति को हरी झंडी दी जाएगी।

कारोबारियों के लिए बड़ी खुशखबरी….

पूर्व मुख्य सचिव  दीपक सिंघल और अपर मुख्य सचिव सार्वजनिक उद्यम पीवी जनगन मोहन सहित पांच आईएएस अधिकारी शुक्रवार को रिटायर हो गए हैं। बाकी तीन रिटायर होने वाले आईएएस अधिकारियों में सीपी त्रिपाठी, बीएस भुल्लर और कर्ण सिंह चौहान शामिल हैं। लेकिन इनमें दीपक सिंघल और पीवी जगनमोहन ही अपर मुख्य सचिव स्तर के हैं।

सरकार बेचेगी इतना सस्ता एसी, 40% कम आएगा बिजली का बिल

 इनसे पहले इस स्तर के आठ अफसर और रिटायर हो चुके हैं। इस तरह मुख्य सचिव के बराबर वेतनमान में कुल दस पद रिक्त हो गए हैं। जबकि 1988 बैच के आईएएस अधिकारी आठ ही हैं। जिनमें प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा.रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव सहकारिता एमवीएस रामी रेड्डी, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव राजनैतिक पेंशन राजन शुक्ला और प्रमुख सचिव सिंचाई टी.वैंकटेश शामिल हैं।

बैंक ने पैसे के लेनदेन के नियम में किया ये बड़ा बदलाव…..

हालांकि आईएएस काडर में प्रोन्नति की ज्यादातर डीपीसी जनवरी में ही हो जाती हैं। लेकिन 1988 बैच के आईएएस अधिकारी पद खाली होने के बावजूद अपनी प्रोन्नति की बाट जोह रहे हैं। इस बैच के सभी अफसरों को अब लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनको मुख्य सचिव के बराबर वेतनमान में प्रोन्नति मिल सकेगी।

खेसारी लाल यादव संग सपना चौधरी का ये वीडियो देखा जा रहा बार-बार

रेल यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं…

मोदी सरकार बेचेगी सस्ते AC,ऑनलाइन करें बुक..

रेलकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी…