देश में इस महीने कोरोना का विकराल रूप मिलेगा देखने को…

नयी दिल्ली, देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप लगातार भयावह होता जा रहा है और सितंबर में इसका विकराल रुप देखने को मिला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़़ो में पिछले 24 घंटों में 86 हजार नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 63 लाख 12 हजार 585 पर पहुंच गया।

इस दौरान1181 और मरीजों की कोरोना से मौत हुई। यह भयावह महामारी कुल 98 हजार 678 लोगों की जान ले चुकी है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9,40,705 है जबकि 52 लाख 73 हजार 202 लोगों ने वायरस को मात दी है।

देश में सितंबर में कोरोना वायरस का कहर जमकर बरपा है। माह में 33 हजार 255 मरीजों की इसने जान ले ली। अगस्त में 28 हजार 859 लोगों को कोरोना वायरस ने लील लिया। जुलाई में मरने वालों की संख्या 19 हजार 122 तो जून में 11,988 थी जबकि मई में 4267 लोगों की मौत हुई।कोरोना वायरस के प्रकोप से हुई कुल मौतों में से 50 प्रतिशत से अधिक यानी 55 हजार 46 लोगों की मौत तीन राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में हुई हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 36662, तमिलनाडु में कोरोना से 9520 और कर्नाटक में 8864 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। इसके बाद दिन प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ते चले गए। अकेले सितंबर में 26 लाख 24 हजार 179 मामले आए। अगस्त में यह आंकड़ा 19 लाख 87 हजार 705 था।

कोरोना वायरस के निरंतर बढ़ते प्रकोप के बीच राहत की बात यह है कि

देश में रिकवरी की दर 83.53 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.56 फीसदी है।

Related Articles

Back to top button