Breaking News

चार महीने के बाद ईरान सुपर लीग फुटबॉल शुरु

तेहरान, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहे ईरान में चार महीने के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार को दर्शकों के बिना ईरान सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हो गयी।

एहवाज के फूलाड एरेना में आयोजित लीग के पहले मैच में मेजबान फूलाड ने एस्तेघलाल को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के बाद फूलाड 36 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवे स्थान पर आ गयी है। फूलाड के 21 मैचों में 36 अंक हैं।

अंक तालिका में पेरसेपोलिस 46 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से राेकने के लिए ईरान में मार्च से ही लॉकडाउन लागू है। लेकिन सरकार ने अब लॉकडाउन के नियमों में सशर्त ढील देते हुए कई प्रकार की आर्थिक एवं अन्य गतिविधियों को दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी है।

ईरान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,12,501 मामले हैं जबकि इस महामारी के कारण 9996 लोगों की मौत हो चुकी है।