Breaking News

बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले, कांशीराम के लोकप्रिय नारे

लखनऊ,  प्रखर अम्बेडकरवादी, बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम का सोये हुये समाज को जगाने का तरीका अनूठा था। उन्होने उन्ही  की भाषा मे  छोटे-छोटे नोरों को गढ़ा , जिसमे जबर्दस्त सामाजिक संदेश छिपा था।  दलित -पिछड़ों , वंचित वर्ग मे राजनैतिक जागरूकता जगाने और बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने मे इन नारों का बड़ा योगदान रहा-

आज कांशीराम के जन्मदिन पर विशेष- युग द्रष्टा कांशीराम

अखिलेश यादव पहुंचे मायावती के घर, दिया दूरगामी राजनीतिक संकेत

 उनके कुछ नारे बेहद लोकप्रिय रहे-

बाहर निकलो मकानों से
जंग लडो बेईमानों से

जिसकी जितनी संख्या भारी
उसकी उतनी हिस्सेदारी

तिलक तराजू और तलवार
मारो इनको जूते चार

जो बहुजन की बात करेगा
वही देश पर राज करेगा

जो जमीन सरकारी है
वो जमीन हमारी है

“इस देश की डेमोक्रेसी मे मनी, माफिया और मीडिया का रोल बहुत बड़ा रहा है। अमीर के नोटों से गरीब के वोटों के साथ खेला जाता है और हम दुनिया वालों को बताते हैं कि इस देश मे डेमोक्रेसी हैं।”- कांशीराम

सपा की जीत को अखिलेश यादव ने बताया सामाजिक न्याय की जीत, मायावती को दिया धन्यवाद

उपचुनावों मे बीजेपी की बुरी हार पर, किस नेता ने क्या कहा ?

कोरेगांव भीमा में हुयी हिंसा से संबंधित मामले वापस लेने की फिराक मे बीजेपी सरका