पत्थर समझ कर रखता था घर में ,कीमत जानी तो उड़ गये होश
October 9, 2018
वॉशिंगटन, अमेरिका के मिशिगन में रहने वाला एक व्यक्ति 30 साल तक 10 किलो के एक पत्थर के टुकड़े को अड़ाकर दरवाजा बंद करता रहा. अब पता चला कि यह उल्कापिंड है। इसकी कीमत 1 लाख डॉलर (करीब 74 लाख) आंकी गई है. उसे यह उल्कापिंड उस वक्त उपहार के तौर पर मिला था, जब 1988 में उसने अपनी संपत्ति बेची थी.
उल्कापिंड के पुराने मालिक ने जानकारी दी कि 1930 के दशक की एक रात यह पत्थर खेत में खुदाई के दौरान मिला. उस समय वह गर्म था. नए मालिक ने बताया कि मुझे यह पत्थर सही लगा और मैं इसका प्रयोग दरवाजे में लगाने के लिए करने लगा. कुछ समय पहले मेरे दिमाग में आया कि इस पत्थर की कीमत का पता लगाया जाए. इसके बाद इस पत्थर को मिशिगन यूनिवर्सिटी ले गया.
मिशिगन यूनिवर्सिटी में जियोलॉजी की प्रोफेसर मोनालिसा सर्बेस्कु पहले तो इसका आकार देखकर चौंक गईं. इसके बाद पत्थर का एक्सरे फ्लोरोसेंस से परीक्षण कराने का फैसला किया गया. जांच में सामने आया कि इस पत्थर में 88 प्रतिशत लोहा, 12 प्रतिशत निकल और कुछ मात्रा में भारी धातु जैसे इरीडियम, गैलियम और सोना शामिल है. मोनालिसा ने पत्थर का अंश वाशिंगटन के स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूट भेजा, यहां पर इसके उल्कापिंड होने की पुष्टि हुई.
प्रोफेसर ने बताया कि मैंने इतना कीमती पत्थर जिंदगी में पहली बार देखा था. मुझे पहले लगा कि हमारे सौरमंडल का कोई टुकड़ा टूटकर मेरे हाथ में आ गया. आमतौर पर उल्कापिंड में 90 से 95 प्रतिशत तक लोहा होता है. उल्कापिंड के पुराने मालिक ने बताया कि उसने मिशिगन से 48 किमी दूर एडमोर स्थित माउंट प्लीसेंट के पास स्थित अपना खेत एक किसान को बेचा था. किसान ने उन्हें एक पत्थर दिखाते हुए कहा कि यह आसमान से आपके खेत में गिरा था. ऐसे में इस पर आपका हक है. एडमोर में गिरने के कारण इस पत्थर को एडमोर उल्कापिंड नाम दिया गया.
कीमत जानी तो उड़ गये होश पत्थर समझ कर रखता था घर में 2018-10-09
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com