Breaking News

जानिए कहा मिल रहा सबसे सस्ता और कहा सबसे महंगा पेट्रोल -डीजल …

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलस‍िला लगातार जारी है. दिल्ली में पेट्रोल 81.28 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में यह 88.67 के स्तर पर बना हुआ है.

विद्यार्थी चेतना फाउंडेशन करा रही, सामाजिक न्याय की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी

बुरी तरह फंस गई थी बीजेपी सरकार, तब की भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर की रिहाई, ये रही मजबूरी..?

आपकों बता दे कि कई जगह एेसी भी है जहा सबसे सस्ता पेट्रोल और कई जगह सबसे मंहगा पेट्रोल मिल रहा है. आपको अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल सस्ता मिल रहा है. वहीं, सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परबणी में मिल रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 90.45 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.जानिए कहा सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है.

मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री की बेटी ने किया बड़ा एेलान, पिता के खिलाफ लड़ेगी लोकसभा चुनाव

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित, लगे ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप

अगरतला –  79.71 रुपये प्रति लीटर

पणजी      –  74.97 रुपये प्रति लीटर

पोर्ट ब्लेयर – 69.97 रुपये प्रति लीटर

गन्ना- किसानों को कम खेती करने के भाजपा के सुझाव के पीछे ये खतरनाक साजिश-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी ने प्रवक्ताओं की सूची मे नये नाम जोड़े़, देखिये प्रवक्ताओं की नई लिस्ट

यहां पर सबसे महंगा पेट्रोल मिल रहा है.सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परबणी में मिल रहा है. अगर सभी राज्यों की राजधानी में पेट्रोल की कीमतें देखें तो मुंबई सबसे ज्यादा पैसे एक लीटर पेट्रोल के लिए दे रही है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 88.67 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. दूसरे नंबर पर पटना (87.46) है. भोपाल (87.03 रुपये प्रति लीटर) तीसरे नंबर पर काबिज हुआ है.

इन पांच राज्यों में एक साथ हो सकतें हैं, विधानसभा चुनाव ?

पतंजलि ने मार्केट में उतारे डेयरी प्रोडक्ट, दूध से लेकर पनीर तक सस्ता,देखे Rate List

डीजल की बात करें तो यह सबसे महंगा आपको हैदराबाद में मिल रहा है. यहां आपको एक लीटर डीजल के लिए 79.73 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. दरअसल यहां डीजल पर ज्यादा वैट लगता है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना और केरल में डीजल की कीमतें काफी ज्यादा हैं.

अब से नहीं बिकेंगी फटाफट आराम देने वाली सेरिडॉन, विक्स ऐक्शन 500 जैसी 328 दवाएं,जानिए क्यो..

बदल गया सीएम केजरीवाल का लुक, इस नए अंदाज में आए नजर

अमरावती में एक लीटर डीजल आपको 78.81 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है. तिरुवनंतपुरम में 78.47, रायपुर में 79.12 रुपये और अहमदाबाद में यह 78.66 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है.

सीएम योगी द्वारा यूपी के बेरोजगार युवाओं को अयोग्य कहने पर, अखिलेश ने तथ्यों सहित दिया करारा जवाब

यहां  सबसे सस्ता डीजल मिल रहा है.पोर्ट ब्लेयर  –      68.58 ,इटानगर    –    70.44,अइजोल   –     70.53.अंडमान निकोबार में पेट्रोल और डीजल पर सबसे कम वैट लगता है. यहां दोनों पर 6 फीसदी वैट वसूला जाता है. इसलिए यहां पेट्रोल और डीजल दोनों सबसे सस्ते हैं.

बीजेपी सरकार को सता रहा है हार का डर, इसलिये टाल रहें यह काम-अखिलेश यादव