Breaking News

कुलभूषण जाधव मामले मे, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने एसे सुनाया फैसला

हेग,  अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान की समूची न्यायिक कार्यवाही को गैरकानूनी करार दिया है तथा उसकी फांसी की सजा पर रोक लगाते हुए पाकिस्तान को इस फैसले की प्रभावी समीक्षा करने का निर्देश दिया है।

मोदी सरकार बेच रही सस्‍ता सोना, कल तक खरीदने का है मौका

न्यायालय ने श्री जाधव के मामले में योग्यता के आधार पर भारत के पक्ष में फैसला सुनाया हालांकि अदालत ने पाकिस्तान की सैन्य अदालत के फैसले को रद्द करने और श्री जाधव की सुरक्षित भारत वापसी की मांग को नहीं माना। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश अब्दुल अहमद युसूफ (सोमालिया) ने फैसला सुनाया। सोलह सदस्यीय पीठ में से 15 न्यायाधीशों ने निर्विरोध माना है कि इस मामले में भारत का हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाज़ा खटखटाना सही है और ये मामला अदालत के अधिकार क्षेत्र में आता है।

गैस सिलेंडर फटने पर कंपनी देती है इतने लाख का मुआवजा….

अदालत के 15 न्यायाधीशों ने भारत के पक्ष को सही माना जबकि पाकिस्तान के अस्थायी न्यायाधीश जिलानी अकेले एसे जज थे जिन्होंने अपना विरोध जताया। न्यायालय ने कहा कि पाकिस्तान ने श्री जाधव को वकील की सुविधा उपलब्ध न कराकर वियना संधि के अनुच्छेद 36 (1) का उल्लंघन किया है और फांसी की सजा पर तब तक रोक लगी रहनी चाहिए जब तक कि पाकिस्तान अपने फैसले पर पुनर्विचार और उसकी प्रभावी समीक्षा नहीं कर लेता।

मोदी सरकार बेच रही है सबसे सस्ता एसी…..

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के अधिकारियों को श्री जाधव से न तो संपर्क करने दिया और न ही किसी को जेल में उनसे मिलने दिया गया। श्री जाधव काे वकील की सुविधा भी नहीं दी गयी जो वियना संधि का उल्लंघन है। मामले की सुनवाई के दौरान भारत ने न्यायालय के समक्ष मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पाकिस्तान ने ‘गैरजिम्मेदाराना’ व्यवहार किया है तथा अंतरराष्ट्रीय संधियों और समझौतों का उल्लंघन किया है।

घर के दरवाजे पर चढ़ रहा था ये विशालकाय जानवर, लोग के उड़ गये होश…

भारत ने पहले भी पाकिस्तान पर वियना संधि के अनुच्छेद 36(1) (बी) के उल्लंघन का आरोप लगाया था जिसके तहत पाकिस्तान को भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी के बारे में भारत को अविलंब सूचना देनी चाहिए। भारत ने कहा कि श्री जाधव को कथित रूप से तीन मार्च 2016 को गिरफ्तार किया गया और पाकिस्तान के विदेश सचिव ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त काे 25 मार्च को इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।पाकिस्तान ने इस पर कोई सफाई भी नहीं दी कि श्री जाधव की गिरफ्तारी की जानकारी देने में तीन सप्ताह से अधिक समय क्यों लगा।

इन तीन लोगों ने किया इस जानवर के साथ सामूहिक बलात्कार

पाकिस्तान ने जासूसी का आरोप लगाते हुए श्री जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी। पाकिस्तान का दावा है कि जाधव को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने तीन मार्च 2016 को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में श्री जाधव को अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी जिसके खिलाफ भारत ने मई 2017 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपील की थी। भारत ने मई 2017 में इस न्यायालय में पाकिस्तानी अदालत के फैसले के खिलाफ अपील की थी, जिसके बाद एक लंबी सुनवाई चली।भारत की तरफ से वरिष्ठ अधिकवक्ता हरीश साल्वे ने श्री जाधव की पैरवी की थी।

बाघों के हमले से दुनिया के सबसे बड़े रिंग मास्टर की मौत…

भारत ने इस आरोप का सिरे से खंडन किया है कि श्री जाधव एक जासूस है और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपील की है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए श्री जाधव को राजनयिकों से भी मिलने नहीं देता है। यह संधि वर्ष 1964 में लागू हुई थी जिसके तहत राजनयिकों को गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता है और न ही उन्हें किसी तरह की हिरासत में रखा जा सकता है। इस मामले में भारत की तरफ से लगातार दबाव बनाने के बाद पाकिस्तान ने श्री जाधव की मां और पत्नी को मुलाकात करने की अनुमति दी थी लेकिन जब वे उनसे मिलने पहुंची तो उनके साथ बदसलूकी की गयी थी।

पाकिस्तान ने श्री जाधव पर हुसैन मुबारक पटेल नाम से पाकिस्तान में रहने और भारत के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया था।पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के मामले में उन्हें फांसी की सजा सुनायी थी। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि श्री जाधव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पाकिस्तानी अदालत के इस फैसले को भारत ने मई 2017 में आईसीजे में चुनौती दी जिसके बाद जुलाई 2018 में श्री जाधव की सजा पर रोक लगा दी गयी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने गत सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान आईसीजे का फैसला स्वीकार करेगा।

आईसीजे को संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा जून 1945 में स्थापित किया गया था और इसने अप्रैल 1946 में काम करना शुरू किया था। यह संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक हिस्सा है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय नीदरलैंड के हेग में पीस पैलेस में है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय संयुक्त राष्ट्र के छह प्रमुख इकाइयों में से एकमात्र ऐसी इकाई है जो कि न्यूयॉर्क (अमेरिका) में स्थित नहीं है। इसका अधिवेशन छुट्टियों को छोड़कर हमेशा चालू रहता है। इस न्यायालय के प्रशासन में होने वाला खर्च संयुक्त राष्ट्र उठाता है।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद द्वारा नौ साल के कार्यकाल के लिए चुने जाते हैं और इनको दोबारा भी चुना जा सकता है। न्यायालय के आज के फैसले से श्री जाधव की मौत की सजा गलत साबित हो गयी है और इसे भारत की बड़ी जीत माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय अदालत का फैसला आते ही भारत में खुशी की लहर छा गयी। महाराष्ट्र के सतारा ज़िले में श्री जाधव के गांव अनावाड़ी में लोगों ने जश्न मनाया।

इस जानवर के दूध से बनता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, ये है कीमत