Breaking News

मायावती ने की शवों के साथ दरिंदगी करने वालों को सजा देने की मांग

नयी दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक के बेल्लारी में कोरोना महामारी के कारण मारे गये लोगों के शवों को गड्ढे में फेंकने की कड़ी निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि इसके दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

सुश्री मायावती ने एक ट्वीट में कहा, “कर्नाटक के बेल्लारी में कोरोना से हुई मौत पर शवों को गड्ढे में फेंकने की घटना और दृश्य मानवता को शर्मसार करने वाला है। कोरोना मरीजों के साथ क्रूर व्यवहार की शिकायतें तो आम बात है, किन्तु उनकी लाशों के साथ इस प्रकार की दरिन्दगी की सजा दोषियों को वहाँ की सरकार जरूर दे।”

गौरतलब है कि बेल्लारी में काेराेना मरीजों के शवों को गड्ढे में फेंकने की घटना सामने आयी है जिसकी चौतरफा निंदा की जा रही है।