Breaking News

फोटोग्राफी पुरस्कारों के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने मांगे आवेदन

नयी दिल्ली,  सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं।

मंत्रालय की तरफ से शनिवार को मिली सूचना के अनुसार फोटो प्रभाग फोटोग्राफी के माध्यम से हर वर्ष कला, संस्कृति, विकास, विरासत, इतिहास, जीवन, लोक, समाज और परंपरा जैसे देश के विभिन्न पहलुओं को बढ़ावा देने तथा पेशेवर एवं शौकिया फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार देता प्रदान करता है।

फोटोग्राफी क्षेत्र में दिए जाने वाले तीन पुरस्कार अलग अलग श्रेणियों, आजीवन उपलब्घि, व्यावसायिक और शाैकिया फ़ोटोग्राफ़ी के लिए दिए जाते हैं। आजीवन उपलब्धि पुरस्कार के तहत तीन लाख रुपए दिए जाते हैं।