Breaking News

सरकारी आवास खाली कराने पर मुलायम सिंह ने उठाया ये सवाल….

लखनऊ, सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी बंगले खाली कराने के दिए गए आदेश पर समाजवादी के  संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने ये सवाल किया है.

मै मुख्यमंत्री होता तो आरक्षण, कोर्ट की चौखट पर दम न तोड़ पाता-राज्यमंत्री डॉ. लालजी निर्मल

  सीनियर पीसीएस अफसरों के बाद, 85 अफसरो के और तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

भाजपा इतिहास की गलत व्याख्या कर रही- अखिलेश यादव 

 मुलायम सिंह यादव ने कहा कि ‘आवास खाली कर देने से क्या देश की हालत सुधर जाएगी.’ मुलायम सिंह यादव  ने कहा- हम कुछ समय बाद अपनी बात रखेंगे. कोर्ट द्वारा बंगला खाली करने के लिए दो महीने का समय दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा किसी और पूर्व मुख्यमंत्री के पास अपने खुद के मकान तक नहीं हैं. वह कहां जाएंगे?

सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज ने अपने विदाई समारोह का न्यौता ठुकराया

 फूलनदेवी हत्याकांड आरोपी व राजपूत महासभा पदाधिकारियों पर भीम आर्मी कार्यकर्ता की हत्या का केस दर्ज

योगी के मंत्री ने मायावती के बयान का किया समर्थन, कहा बीजेपी आरक्षण खत्म कर रही है….

  हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा सरकारी बंगले खाली किए जाएं. उन्हें हमेशा सुविधाएं नहीं दी जा सकती है. इस समय मुलायम सिंह यादव, राजनाथ सिंह, कल्याद सिंह, एनडी तिवारी, मायावती, अखिलेश यादव के लिए सरकारी बंगले अलॉट किए गए हैं. इनसे मामूली किराया वसूला जाता है. अखिलेश को छोड़ सभी के पास दो दशक के अधिक समय से बंगले में रहने का अधिकार प्राप्त था, अब उन्हें बंगले खाली करने पड़ेंगे.