Breaking News

मुख्य न्यायाधीश दीपक कुमार मिश्रा के खिलाफ महाभियाेग प्रस्ताव का नोटिस

नयी दिल्ली,  आज उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक कुमार मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस समेत सात विपक्षी दलों के सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु को महाभियाेग प्रस्ताव का नोटिस दिया।

महिला पत्रकार को लेकर बीजेपी नेता का शर्मनाक बयान, राज्यपाल का किया बचाव

बीजेपी के बागियों ने बुलाई बैठक,तेजस्वी यादव होंगे शामिल

इस एक्ट्रेस ने दिया BJP से इस्तीफा, कहा मेरी इज्जत को है खतरा

 नोटिस सौंपने के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम बनी आजाद तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कुछ मामलों में मुख्य न्यायाधीश ने मर्यादा भंग की है। उन्होंने कहा कि महाभियोग प्रस्ताव पर कांग्रेस समेत सात विपक्षी दलों के कुल 71 सांसदों के हस्ताक्षर हैं जिनमें सात सेवानिवृत्त हो चुके है जबकि 64 अभी संसद के सदस्य हैं।

तेजस्वी यादव ने की दिल की बात, खोले कुछ अहम राज

 उन्नाव रेप काण्ड की गूंज संयुक्त राष्ट्र तक पहुंची, समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी से मांगा इस्तीफा

 राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिये, प्रदेश सरकार ने की ईनामों की बरसात

 कपिल सिब्बल ने कहा कि न्यायपालिका कमजोर हो रही है और इससे लोकतंत्र खतरे में पड़ा है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किये जाएगें। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है।मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस के लिए कम से कम 50 सांसदों के समर्थन की जरुरत होती है।

 इस वरिष्ठ विपक्षी नेता से राहुल गांधी की हुयी गुप्त बैठक, हो सकता है बड़ा धमाका

यूपी विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने गए 13 MLC

अमिताभ बच्चन बोले इस विषय पर बात करने में घिन आ रही है, भयानक है ये

आज़म खान ने कहा, उन्हें नहीं मालूम है कि स्वामी प्रसाद मौर्य कौन हैं….

PM मोदी ने बताया अपनी सेहत का राज, कहा रोज खाता हूं एक दो किलो ये….