Breaking News

अब कैदी इस खास तरह से करेंगे परिजनों से मुलाकात

सीवान, कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में अपनों से मिलने की जारी जद्दोजेहद के बीच बिहार में सीवान मंडल कारा प्रशासन ने अनोखी पहल कर कैदियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिजनों से मुलाकात की व्यवस्था की है।

काराधीक्षक राकेश कुमार ने यहां बताया कि कोरोना महामारी को लेकर देशव्यापी लॉकडॉउन के कारण कारा महानिरीक्षक के आदेश से बन्दियों से मुलाकात पिछले दो सप्ताह से बन्द कर दिया गया है लेकिन अब नए आदेश के आने के साथ ही बंदी अपने घर बैठे परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए वेबसाइट ‘ईप्रीजंसडॉटएनआईसीडॉटइन’ भी शुरू कर दी गई है।

श्री कुमार ने बताया कि परिजन वेबसाइट से अपने स्मार्टफोन पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप पर बंदी का ब्योरा अपलोड करते ही बंदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय की सूचना परिजनों को मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने इस बाबत एक हेल्प लाइन नंबर 06154-242 879 भी जारी किया है, जिसपर प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे से लेकर पांच बजे तक इस प्रक्रिया से संबंधित जानकारी ली जा सकती है। मुलाकात के अन्य नियम पूर्ववत रहेंगे।