Breaking News

प्रवक्ता लिस्ट में नाम न होने के बाद पंखुरी पाठक ने किया ये खास काम, कर डाले इतने ट्वीट…?

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रवक्ताओं की नई लिस्ट मे नाम न होने के बाद युवा और तेज-तर्रार प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। उन्होने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

दोषी पाये गये मेजर गोगोई, जानिए क्या बोला युवक, जिसे मानव ढाल की तरह गाड़ी के बोनट से बांधा था

कांग्रेस, वामपंथी नेताओं को भागवत समझायेंगे- “भविष्य का भारत : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण”

समाजवादी पार्टी की नयी लिस्ट में 24 प्रवक्ताओं के नाम हैं। पार्टी की तरफ से लिस्ट जारी करते हुए कहा  गया है कि मीडिया चैनल में चर्चा के लिए समाजवादी पार्टी का पक्ष रखने के लिए केवल इन अधिकृत  प्रवक्ताओं से संपर्क किया जाए। इनके अलावा कोई भी नेता पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत नहीं हैं। पंखुड़ी पिछले आठ सालों से समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रही थीं। कुछ दिनों पहले ही मरते दम तक समाजवादी पार्टी न छोड़ने का दावा करने वाली पंखुड़ी पाठक का लिस्ट जारी होने के बाद खत्म हो गया।

गोधरा कांड के 16 साल बाद दो और आरोपियों को उम्र कैद, तीन बरी

आरक्षण का विरोध करने वाले क्यों चुप हैं कोलेजियम सिस्टम पर ? जज चुनतें हैं अपना उत्तराधिकारी ?

लिस्ट में नाम नहीं होने के बाद पंखुरी पाठक ने पहला ट्वीट किया-

Pankhuri Pathak

@pankhuripathak

भारी मन से सभी साथियों को सूचित करना चाहती हूँ कि @samajwadiparty के साथ अपना सफ़र मैं अंत कर रही हूँ।8 साल पहले विचारधारा व युवा नेतृत्व से प्रभावित हो कर मैं इस पार्टी से जुड़ी थी लेकिन आज ना वह विचारधारा दिखती है ना वह नेतृत्व। जिस तरह की राजनीति चल रही है उसमें अब दम घुटता है

मायावती को मिली बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने याचिका की खारिज

नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने 2019 मे बीजेपी को हराने की अपील की, कहा- ‘लोकतंत्र खतरे में ’

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा-

‘कभी जाति कभी धर्म तो कभी लिंग को लेकर जिस तरह की अभद्र टिप्पणियां लगातार की जाती हैं और पार्टी नेतृत्व सबकुछ जान कर भी शांत रहता है. यह दिखता है कि नेतृत्व ने भी इस स्तर की राजनीति को स्वीकार कर लिया है. ऐसे माहौल में अपने स्वाभिमान के साथ समझौता कर के बने रहना अब मुमकिन नहीं है.’

तीसरे ट्वीट में वह लिखती हैं-

‘मुझे पता है कि इसके बाद मेरे बारे में तरह तरह की अफवाहें फैलाई जाएंगी, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं किसी भी राजनैतिक दल से सम्पर्क में नहीं हूं, ना ही किसी से जुड़ने का सोच रही हूं. अन्य जिम्मेदारियों के चलते जो उच्च शिक्षा अधूरी रह गई थी अब उसे पूरा करने का प्रयास करूंगी.’

Pankhuri Pathak

Samajwadi Party

@samajwadiparty

मायावती का मास्टर-स्ट्रोक, कुछ यूं खिसका रहीं हैं बीजेपी की राजनैतिक जमीन

आखिर क्यों अमर सिंह को बार-बार याद आती है समाजवादी पार्टी ?

आखिर छलक उठा मुलायम सिंह यादव के दिल का दर्द

मैं अपने जीवन के इस हिस्से…….को लेकर बहुत उत्साहित हूं-अभिनेत्री मौनी रॉय

अनिल अंबानी की कंपनी ने इस अखबार के खिलाफ ठोंका, 5000 करोड़ की मानहानि का मुकदमा