Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने का सिलसिला जारी, दिल्ली में पेट्रोल 82 के करीब

नयी दिल्ली ,  पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने का सिलसिला आज लगातार चौथे दिन जारी रहा और दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुँच गया। इन चार दिनों में पेट्रोल के दाम एक रुपये प्रति लीटर से ज्यादा बढ़ चुके हैं।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 28 पैसे महँगा होकर 81.91 रुपये प्रति लीटर बिका। गत 12 सितम्बर को यह 80.87 रुपये प्रति लीटर पर था। इस प्रकार चार दिन में इसके दाम 1.04 रुपये बढ़ गये हैं। यहाँ डीजल 18 पैसे की तेजी के साथ 73.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया।
वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 28 पैसे महँगा होकर 89.29 रुपये और डीजल 19 पैसे की बढ़त के साथ 78.26 रुपये प्रति लीटर बिका। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश 27 पैसे और 30 पैसे बढ़ाये गये। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 83.76 रुपये का और चेन्नई में 85.15 रुपये का मिला। इन दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमशरू 18 पैसे और 20 पैसे बढ़े। चेन्नई में आज डीजल 77.94 रुपये तथा कोलकाता में 75.57 रुपये प्रति लीटर रहा।