Breaking News

रोजाना बढ़ती कीमतों से आम आदमी की टूटी कमर, पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम

नयी दिल्ली ,  पेट्रोल-डीजल की रोजाना बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत मिलती नहीं दिख रही। देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम 34 से 36 पैसे और डीजल के 24 से 25 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, वाणिज्यिक महानगरी मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 89.01 रुपये प्रति लीटर बिका। वहीं, डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 78.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे चढ़कर 81.63 रुपये और डीजल 24 पैसे की बढ़त में 73.54 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

कोलकाता में भी पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 24 पैसे महंगा हुआ तथा क्रमश: 83.49 रुपये और 75.39 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल 84.85 रुपये का और डीजल 77.74 रुपये का मिला। आज इनके दाम क्रमश: 36 पैसे और 25 पैसे बढ़े।इस साल 13 अगस्त को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम घटाये गये थे। तब से अब तक 25 दिन इनके दाम बढ़ाये गये हैं जबकि मात्र आठ दिन स्थिर रहे हैं।