Breaking News

लालकृष्ण आडवानी की टिप्पणी पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी ये प्रतिक्रिया

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा के संस्थापक सदस्य, वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  पार्टी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर  पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि श्री आडवाणी ने अपने संदेश में भाजपा की मूल भावना व्यक्त की है।

मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “श्री आडवाणी जी ने भाजपा की मूल भावना व्यक्त की है, विशेष रूप से ‘देश पहले’ ‘पार्टी बाद में’ और स्वयं अंत में’ का मार्गदर्शक मंत्र। मुझे उस पार्टी (भाजपा) का कार्यकर्ता होने पर पर गर्व है जिसे श्री लालकृष्ण आडवाणी जी जैसे महान लोगों ने मजबूत किया।

लाल कृष्ण आडवाणी ने भाजपा के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि विविधता एवं वैचारिक अभिव्यक्ति की आज़ादी भारतीय लोकतंत्र का मूल आधार है और पार्टी ने कभी भी अपने राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों को ‘शत्रु’ या ‘राष्ट्रविरोधी’ नहीं माना।