Breaking News

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी, इस समकक्षी नेता से करेंगे 12 वीं बार मुलाकात

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक और नया रिकार्ड बनाने जा रहें हैं। वह अपने एक  समकक्षी नेता से  12 वीं बार मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वार्षिक भारत..जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने 28..29 अक्टूबर को जापान जायेंगे । अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अपने जापानी समकक्ष शिंजो एबे के साथ बैठक करेंगे । विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस बैठक के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अपसी हितों से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे ।

रूस के अलावा जापान ही एकमात्र देश है जिसके साथ भारत वार्षिक रूप से द्विपक्षीय बैठक करता है। भारत और जापान के बीच अंतिम द्विपक्षीय बैठक सितंबर 2017 में अहमदाबाद में संपन्न हुई थी।

वहीं 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एबे की 12वीं मुलाकात होगी और दोनों नेताओं के बीच पांचवां वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा । दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के अलावा हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति के बारे में भी चर्चा हो सकती है ।