Breaking News

अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाली छात्राओं के साथ हुयी पुलिस बर्बरता, सोशल मीडिया पर छायी

इलाहाबाद,  अपने विशेष दौरे पर आए अमित शाह को विरोध का सामना करना पड़ा. काफिले को रोककर उन्हें काला झंडा दिखाने वाली दोनों छात्राओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर छात्राओं के समर्थन मे लोग उतर आयें हैं.

सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन बड़े अहम फैसलों पर लगी मुहर

जानिए कौन-कौन शामिल हुए सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में…

छात्राओं को यूपी पुलिस के एक पुरुष दरोगा ने बाल पकड़कर घसीटा तो वीआईपी नेता के सरकारी सुरक्षाकर्मी ने छात्रा को लाठी से सरेआम पीटा. पुलिस ने दोनों युवतियों के साथ ही उनके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. नेहा यादव, रमा यादव व किशन मौर्य तीनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं.  इंस्पेक्टर धूमनगंज संदीप मिश्रा ने बताया कि आरोपियों पर विधि विरुद्ध जमाव व मार्ग अवरुद्ध करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है.

इतने हजार करोड़ के नुकसान के बाद, सरकार व ट्रक मालिकों के बीच बनी सहमति, हड़ताल समाप्त

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने ब्वाय फ्रेंड के संग कर ली सगाई, जानिये कौन है ?

सेंट्रल युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को तमाम शिकायतों के बावजूद अब तक हटाए नहीं जाने के सवाल को लेकर अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाली छात्राओं की पुरुष सुरक्षकर्मियों द्वारा सरेआम पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर तमाम चर्चाएं भी हो रही हैं. लोगों का कहना है कि छात्राओं को बाल पकड़कर घसीटना और उन्हें लाठी से पीटना कतई ठीक नहीं है. विरोध करने वाली दोनों छात्राएं समाजवादी छात्र सभा से भी जुडी हुई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, अपने इस दोस्त को किया मालामाल

अखिलेश यादव ने बताया, भाजपा ने चुनाव के समय झूठे प्रचार माध्यमों से जनता को कैसे किया गुमराह

दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरु पूर्णिमा पर संगम के शहर इलाहाबाद आए थे और उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. दोपहर को जब वह वापस लौट रहे थे तो कीडगंज इलाके में समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने उन्हें काला झंडा दिखाने की कोशिश की.बाद में जब वह एयरपोर्ट के करीब धूमनगंज इलाके में पहुंचे तो इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के कुछ छात्र छात्राओं ने काफिले को रोककर काला झंडा दिखाया. पुरुष पुलिस वालों ने छात्रों के साथ ही छात्राओं को भी घसीटकर किनारे किया.

कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, राफेल विमान सौदे में हुये घोटाले को लेकर किया खुलासा

जब इतनी सी दूरी तय करने में लगा दिये 4 साल,कैसे चलेगी बुलट ट्रेन

इस बीच एक पुलिसवाले ने एक छात्रा के बाल पकड़कर उन्हें घसीटते हुए पुलिस वैन में बिठाया, जबकि किसी वीआईपी नेता के सरकारी सुरक्षाकर्मी ने नेहा यादव नाम की रिसर्च स्कॉलर को सरेआम लाठी से मारा. मौके से हिरासत में लिए गए चारों छात्रों को धूमनगंज थाने में रखा गया है.

BJP विधायक ने कहा,अगर मैं गृहमंत्री होता तो ‘बुद्धिजीवियों’ को गोली मरवा देता….

होटल निर्माण की परमिशन न मिलने से अखिलेश यादव ने बदला अपने घर का प्लान

सोशल मीडिया पर नेहा यादव के समर्थन मे लोग उतर आयें हैं-

सोनू यादव मंत्रीजी की फेसबुक वाल से-

पुलिस की बर्बरता जारी है

नेहा जी के संघर्ष को सलाम
जागो साथियो संघर्ष करो
नेहा यादव जिंदाबाद

चंदन कुमार गोरखपुर की फेसबुक वाल से-

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा बङी बहन Neha Yadav ने अमित शाह को दिखाया काला झंडा

जय अखिलेश जय समाजवाद

फारूख फौजी की फेसबुक वाल से-
नेहा यादव और उनके साथियों को सलाम

विशाल कुमार कनौजिया की फेसबुक वाल से-

प्रदेश और देश की तानाशाह सरकार के इसारे पर Neha Bhu की जमानत हुयी खारिच नैनी सेंटर जेल ले जाती हुयी यूपी पुलिस।

कृष्ण लाल यादव की फेसबुक वाल से-

शाबास बहनों तुझे सलाम …
Neha yadav Bhu और रमा को सलाम.. देश में जितने जुमले भाजपा party president अमित शाह और मोदी जी ने दिये उनका देश के नौजवान काले झंडे से ही स्वागत करेगे.. अमित शाह को आज एलाहाबाद मे काले झंडे दिखाये गए .
नेहा यादव को पुलिस ने डण्डो से मारते हुए गिरप्तार किया।उस समय कोई महिला आरक्षी नही थी।
नेहा और रमा दोनों धूमनगंज थाने में हैं.
मैंने वीडियो देखा बड़े शर्म की बात है जो की एक महिला पर एक पुलिस ने डंडे बरसाए महिला पुलिस कहाँ थी इसमें महिला आयोग को संज्ञान में लेना चाहिए.