Breaking News

पुलिस ने बरामद किये 3853 किग्रा. मादक पदार्थ, 143 लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़, हरियाणा पुलिस ने लाकॅडाउन के दौरान राज्य में नशे धंधे पर करारी चोट करते हुये कुल 3854 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर इस सिलसिले में लगभग 143 लोगों को गिरफ्तार किया है।

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(कानून-व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि एक बहु-आयामी नीति के तहत स्पेशल टास्क फोर्स(एसआइटी) सहित पुलिस टीमों ने राज्य में लगभग सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की आपूर्ति लाईन को ध्वस्त करते हुए नशा सौदागरों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन सख्ती से सुनिश्चित करते हुए पुलिस ने ड्रग तस्करों पर पूरी तरह से नकेल कसी है, जिसके परिणामस्वरूप भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया।

श्री विर्क के अनुसार पुलिस ने इस दौरान लगभग 1160 किग्रा चूरा पोस्त, 38.51 किग्रा गांजा, 5.890 किग्रा अफीम, 4. 233 किग्रा हेरोइन, 334 किग्रा गांजा पती, 63 किग्रा डोडा पोस्त, 73 ग्राम चरस, 84 ग्राम सुल्फा, 96 ग्राम स्मैक, 66 किग्रा डोडापोस्त के पौधे और 3500 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। इस सम्बंध में मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज कुल 94 मामलों में से, सर्वाधिक 31 मामले रोहतक जिले में दर्ज किए गए, जहां 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार, सिरसा में 21, फतेहाबाद में आठ तथा करनाल और पलवल में चार-चार मामले दर्ज किये गये।