Breaking News

राष्ट्रपति ने विभिन्न भारतीय भाषाओं के विद्वानों को, किया सम्मानित

नयी दिल्ली,  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संस्कृत के 15 विद्वानों समेत विभिन्न भारतीय भाषाओं के कुल 27 विद्वानों को सम्मानित किया है।

इसके अलावा श्री कोविंद ने 73वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर 18 अन्य विद्वानों को भी महर्षि बद्रायन व्यास सम्मान प्रदान किया।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने संस्कृत के अलावा फारसी, अरबी, पाली, पाकृत, क्लासिकल कन्नड़, क्लासिकल तेलुगू, क्लासिकल मलयालम और क्लासिकल उड़िया भाषा के लिए वर्ष 2019 का ‘सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर’ प्रदान किया।

कोविंद ने संस्कृत में 15 फारसी और अरबी में तीन-तीन विद्वानों के अलावा शेष भाषाओं में एक-एक विद्वान को सर्टिफिकेट प्रदान किया>

उन्होंने 2019 के लिए महाषि बद्रायन व्यास सम्मान के तहत संस्कृत के पांच, कन्नड़ और तेलुगू के तीन-तीन, मलयालम के दो और शेष भाषाओं के एक-एक विद्वान को सम्मानित किया।