Breaking News

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के बाद वित्तमंत्री भी अब यूपी से..

लखनऊ , उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की दस सीटों में से भारतीय जनता पार्टी के सभी नौ उम्मीदवारों की जीत से उत्साहित रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बाद वित्तमंत्री भी इसी राज्य से हो गया है तो अब इस सूबे को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ने से कौन रोक सकता है।

 बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिये किया ये गंदा खेल- बसपा

 यूपी से राज्यसभा के सभी नतीजे घोषित

यूपी राज्यसभा चुनाव: बीजेपी-बीएसपी के 1-1 वोट रद्द, 3 MLA ने की क्रॉस वोटिंग

 उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और वित्तमंत्री हो गये हैं। राज्य का विकास अब और तेजी से होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं। केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुन लिये गये हैं।

देखिये कितने नतीजे भाजपा के पक्ष में, जया बच्चन चुनाव जीतीं

डा0 लोहिया के जन्मदिवस पर  मुलायम सिंह व अखिलेश यादव सहित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की

अभिनेत्री जीनत अमान ने बिजनसमैन के खिलाफ दर्ज कराया रेप का केस

 पार्टी के बतौर पर्यवेक्षक यहां आये  गोयल ने कहा कि मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए राज्यसभा में भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलेगा। इससे देश को सही ढंग से चलाने में प्रधानमंत्री को मदद मिलेगी। पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेसमुक्त भारत चाहते हैं। आज की जीत से इस चाहत को बल मिला है। उनका सपना साकार होता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का अस्तित्व ही खत्म हो गया है।

राजा भैया के वोट देने के बाद सीएम योगी से मिलने पर उठ रहे सवाल

AAP के 20 विधायक को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

योगी सरकार ने सांप्रदायिक दंगों से जुड़े 131 मामले वापस लेने शुरू किये

 उन्होंने कहा कि अगली चुनौती अब कर्नाटक में है जहां कांग्रेस का शासन खत्म कर येदुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनानी है। उत्तर प्रदेश में भाजपा और गठबंधन दल एकजुट रहे हैं। अन्तरात्मा की आवाज पर वोट देने वाले विधायकों को प्रधानमंत्री और  शाह की ओर से वह धन्यवाद देते हैं।

डॉ॰ राममनोहर लोहिया जयंती पर विशेष- लोहिया की सप्तक्रांति मे है समाजवादियों की जीत का मंत्र

एक हुआ मुलायम सिंह का पूरा परिवार, चाचा – भतीजे के सुर मिले, कर सकतें हैं बड़ा सियासी धमाका

यूपी राज्यसभा चुनाव- बसपा बीजेपी से काफी आगे, जीत से बस एक वोट दूर