Breaking News

यूपी मे इस रेट पर हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त, एसटीएफ ने की कार्रवाही

मेरठ,  उत्तर प्रदेश मे अवैध हथियारों की बिक्री करने वालों ने रेट का खुलासा किया है। उन्होने बताया कि  पिस्टल 1,00,000 रूपयें में खरीदकर 1,25,000 रूपयें मे बेच देता था और .32 बोर की पिस्टल 25000 रूपये में खरीदता है और उसे 30 से 35,000 रूपयें में प्रति पिस्टल बेच देता है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की फील्ड इकाई ने सदर बाजार क्षेत्र से हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किए गये। एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर एसटीएफ और सदर बाजार पुलिस ने रविवार रात सूचना पर बाबा तिराहा सदर बाजार कैण्ट से मध्यरात्रि 12.35 बजे कार सवार दो असलहा तस्करों रजपुरा निवासी जितेन्द्र और श्रद्धापुरी नरेन्द्र उर्फ विवेक को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक पिस्टल .30 बोर , 04 पिस्टल .32 बोर,15 जिन्दा कारतूस .32 बोर और 04 जिन्दा कारतूस .30 बोर और तीन मोबाईल फोन बरामद किए।

एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ की टीम को विश्वस्त सूत्रों एवं मुखबिरों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि मेरठ में अवैध शस्त्रों की तस्करी की जा रही है तथा जनपद मेरठ, सहारनपुर, शामली, हरियाणा एंव उत्तराखंड तथा आसपास के क्षेत्रों में इन अवैध शस्त्रों को बेचा जा रहा हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जितेन्द्र ने पूछताछ पर बताया कि वह रति पिस्टल 1,00,000 रूपयें में खरीदकर 1,25,000 रूपयें मे बेच देता था और .32 बोर की पिस्टल 25000 रूपये में खरीदता है और उसे 30 से 35,000 रूपयें में प्रति पिस्टल बेच देता है। इसके पहले भी यह बदमाश हत्या आदि के मामलों में जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।