Breaking News

न्यू ईयर के अवसर पर स्पेशल चॉकलेट कुलचाज में कुलचा की पेशकश

गुरुग्राम,  न्यू ईयर सेलिब्रेशन दुनियाभर के भोजन प्रेमियों के लिए अच्छे अवसर हैं। स्वादिश्ट भोजन के साथ साथ मिठाइयां त्योहारी जश्न को खास बना देती हैं। ये ऐसे इवेंट हैं जिनमें हर कोई अपने चहेतों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। बेहद स्वादिश्ट व्यंजनों के साथ यह जश्न और अधिक आनंददायक हो जाता है। जहां चॉकलेट इन यादगार पलों को खास बनाती है, वहीं स्वादिष्ट भोजन जिंदगी भर के लिए खास अनुभव प्रदान करते हैं।

अपने स्वादिष्ट कुलचा के लिए प्रख्यात गुड़गांव के क्यूएसआर कुलचाज ने फेस्टिव सीजन की भव्यता को जीवंत करते हुए चॉकलेट कुलचा लॉन्च किया है। वार्म एवं रिच डार्क होममेड चॉकलेट से भरपूर यह स्वीट रिट्रीट बेहद मुलायम और स्वादिष्ट है। इस चॉकलेट को रूम टेम्परेचर पर पिघलाकर तैयार किया गया है। चॉकलेट, चॉकलेट एंड रेसिंस, अलमोंड्स एंड रेसिंस और ऑरेंज एंड रेसिंस जैसे ड्राई फ्रूट विकल्पों की वेरायटी में भी उपलब्ध यह चॉकलेट कुलचा हॉट एवं स्वीट के उपयुक्त संतुलन के साथ बेहद स्वादिश्ट एवं आसानी से घुलने वाला है।

सभी भोजन प्रेमी इस फेस्टिव स्पेशल फ्यूजन डेजर्ट (चॉकलेट कुलचा) के साथ इस फेस्टिव सीजन को खास बना सकते हैं। इसके साथ कॉफी वाली चाय, रोज कटीरा और वडा कुचा, कुलीजा और कुलचा सैंडविच जैसे बाइट्स-ऑन-द मूव का लुत्फ उठाया जा सकता है। यह डेजर्ट पूरी तरह रेडी-टु-ईट है और इसलिए इसे अपने साथ ले आने का विकल्प भी मौजूद है। जो लोग अपने कम्फर्ट जोन में भोजन करना पसंद करते हैं, वे चौबीसों घंटे की होम डिलिवरी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। दो की कीमतः दो लोगों के लिए 510 रुपये

कुलचाज के बारे मेंः गुरुग्राम के बेहद पसंदीदा क्विक सर्विस रेस्तरांओं में से एक कुलचाज की स्थापना वर्ष 2018 में की गई थी। इसे आर्कीटेक्ट से फूडप्रेन्योर बने गौरव बहल और उनकी मां सुनीला बहल द्वारा शुरू किया गया था। इस ब्रांड का मकसद ताजा और स्वादिश्ट व्यंजन मुहैया कराना, घरेलू मसालों से तैयार क्विक बाइट मील्स की पेशकश करना है। इसके परिवेश में बाहरी दीवारों पर ब्राइट एवं क्रिएटिव प्रिंट्स का समावेश है। इस अवसर हैं। स्वादिश्ट भोजन के साथ साथ मिठाइयां त्योहारी जश्न को खास बना देती हैं। ये ऐसे इवेंट हैं जिनमें हर कोई अपने चहेतों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। बेहद स्वादिस्ट व्यंजनों के साथ यह जश्न अधिक आनंददायक हो जाता है। जहां चॉकलेट इन यादगार पलों का मूल तत्व है, वहीं स्वादिस्ट भोजन जिंदगी भर के लिए खास अनुभव प्रदान करते हैं।

अपने स्वादिस्ट कुलचा के लिए प्रख्यात गुड़गांव के क्यूएसआर कुलचाज ने फेस्टिव सीजन की भव्यता को जीवंत करते हुए चॉकलेट कुलचा लॉन्च किया है। वार्म एवं रिच डार्क होममेड चॉकलेट से भरपूर यह स्वीट रिट्रीट बेहद मुलायम और स्वादिश्ट है। इस चॉकलेट को रूम टेम्परेचर पर पिघलाकर तैयार किया गया है। चॉकलेट, चॉकलेट एंड रेसिंस, अलमोंड्स एंड रेसिंस और ऑरेंज एंड रेसिंस जैसे ड्राई फ्रूट विकल्पों की वेरायटी में भी उपलब्ध यह चॉकलेट कुलचा हॉट एवं स्वीट के उपयुक्त संतुलन के साथ बेहद स्वादिष्ट एवं आसानी से घुलने वाला है।

सभी भोजन प्रेमी इस फेस्टिव स्पेशल फ्यूजन डेजर्ट (चॉकलेट कुलचा) के साथ इस फेस्टिव सीजन को खास बना सकते हैं। इसके साथ कॉफी वाली चाय, रोज कटीरा और वडा कुचा, कुलीजा और कुलचा सैंडविच जैसे बाइट्स-ऑन-द मूव का लुत्फ उठाया जा सकता है। यह डेजर्ट पूरी तरह रेडी-टु-ईट है और इसलिए इसे अपने साथ ले आने का विकल्प भी मौजूद है। जो लोग अपने कम्फर्ट जोन में भोजन करना पसंद करते हैं, वे चौबीसों घंटे की होम डिलिवरी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। दो की कीमतः दो लोगों के लिए 510 रुपये

गुरुग्राम के बेहद पसंदीदा क्विक सर्विस रेस्तरांओं में से एक कुलचाज की स्थापना वर्श 2018 में की गई थी। इसे आर्कीटेक्ट से फूडप्रेन्योर बने गौरव बहल और उनकी मां सुनीला बहल द्वारा शुरू किया गया था। इस ब्रांड का मकसद ताजा और स्वादिश्ट व्यंजन मुहैया कराना, घरेलू मसालों से तैयार क्विक बाइट मील्स की पेशकश करना है। इसके परिवेष में बाहरी दीवारों पर ब्राइट एवं क्रिएटिव प्रिंट्स का समावेष है। इसके मीन्यू में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वाले लोगों के लिए पेय और हर समय पसंद किए जाने वाले छोले कुलचे को शामिल किया गया है। कुलचाज में ताजा हर्ब्स एवं विभिन्न इंग्रिडिएंट्स के नैचुरल फ्लेवर्स बेहद खास हैं। कुलचाज डिलिवरी और डाइन-इन, दोनों के संदर्भ में चौबीसों घंटे परिचालन के लिए प्रख्यात है।

आभा यादव